News Alert: UPSC परीक्षा में बदलाव का नीति आयोग ने दिया प्रस्ताव, कम होने वाली है आयु सीमा

Edited By pooja,Updated: 21 Dec, 2018 10:10 AM

policy of change in the upsc exam reduce age limit

नीति आयोग ने सिविल सर्विसेज में बदलाव का प्रस्ताव रखा है कि सिविल सर्विसेज के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा कम की जानी चाहिए। आयोग का कहना है

नई दिल्ली: नीति आयोग ने सिविल सर्विसेज में बदलाव का प्रस्ताव रखा है कि सिविल सर्विसेज के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा कम की जानी चाहिए। आयोग का कहना है कि परीक्षा देने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए आयु सीमा 30 साल है। इसे घाटकर 27 साल किया जाना चाहिए। 

 

आयोग ने साथ ही ये भी कहा कि यह साल 2022-23 तक लागू की जानी चाहिए। आयोग ने कहा कि सिविल सर्विसेज के लिए बस एक ही परीक्षा का आयोजन किया जाना चाहिए। आयोग ने रिपोर्ट पेश की है जिसका नाम 'स्ट्रेटेजी फॉर न्यू इंडिया @75' की इस रिपोर्ट में ये सुझाव दिया गया कि नौकरशाही में उच्च स्तर पर विशेषज्ञ की लेटरल एंट्री को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।

PunjabKesari

इससे ये फायदा होगा कि हर क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा विशेषज्ञों की सेवाएं मिल पाएंगी। दरअसल भारत की एक तिहाई से अधिक जनसंख्या की उम्र इस वक्त 35 साल से कम है। वहीं सिविल सर्विसेज में सिलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों की औसत आयु साढ़े 25 साल है।

 

रिपोर्ट के अनुसार इन सुझावों का उद्देश्य है कि अधिकारियों ने उनकी शिक्षा और स्किल के आधार पर विशेषज्ञ बनाया जाए। जहां भी आवश्यक हो अधिकारियों की निपुणता के आधार पर लंबे समय के लिए उनकी पोस्टिंग की जाए। साथ ही ये भी कहा गया है कि अधिकारियों को अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने का मौका मिले ताकि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें किसी भी जरूरी काम में लगाया जा सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!