SBI में निकली कई पदों पर भर्ती, शुरुआती पैकेज मिलेगा 15 लाख

Edited By Riya bawa,Updated: 24 Jul, 2019 10:26 AM

recruitment to many posts in sbi initial package will get 15 lakhs

अगर आप काफी समय से किसी नौकरी की तलाश...

नई दिल्ली: अगर आप काफी समय से किसी नौकरी की तलाश कर रहें हो तो अब आपका इंतजार खत्म हो जाएगा। बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से स्पेशल कैडर ऑफिसर और ड्यूप्टी जनरल मैनेजर जैसे कई पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण 
पद का नाम -डिप्टी जनरल मैनेजर (कैपिटल प्लानिंग)- 1 पोस्ट
SME क्रेडिट एनालिस्ट (सेक्टर स्पेशलिस्ट)- 11 पोस्ट
SME क्रेडिट एनालिस्ट (स्ट्रक्चरिंग)- 4 पोस्ट
SME क्रेडिट एनालिस्ट- 10 पोस्ट
क्रेडिट एनालिस्ट- 50 पोस्ट
डिप्टी जनरल मैनेजर (ऐसेट लिएबीलिटी मैनेजमेंट)- 1 पोस्ट

शैक्षणिक योग्यता 
-डिप्टी जनरल मैनेजर के लिए अप्लाई करने वाले कैंडीडेट्स Discipline में ग्रेजुएट हो या फिर Chartered Accountant (CA) / MBA (फाइनेंस) / PGDM (फाइनेंस) होना जरूरी है। 

-SME क्रेडिट एनालिस्ट, सेक्टर स्पेशलिस्ट, स्ट्रक्चरिंग के लिए अप्लाई करने वाले कैंडीडेट्स BE/B.Tech और MBA (फाइनेंस)/CA/CFA क्रेडिट एनालिस्ट- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से CA/MBA/PGDM करें। 

-डिप्टी जनरल मैनेजर के लिए अप्लाई करने वाले कैंडीडेट्स MBA (फाइनेंस) होना चाहिए। 

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त 2019 है। 

आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 35 से 45 के बीच होनी जरूरी है। 

सैलरी 
डिप्‍टी जनरल मैनजर (असेट लैबिलिटी मैनेजमेंट): 41 लाख
डिप्‍टी जनरल मैनजर (कैपिटल प्‍लानिंग) : 41 लाख
SME क्रेडि‍ट एनालिस्‍ट (सेक्‍टर स्‍पेशलिस्‍ट) : 18 लाख
SME क्रेडि‍ट एनालिस्‍ट (स्‍ट्रक्‍चरिंग) : 18 लाख
SME क्रेडि‍ट एनालिस्‍ट : 18 लाख
क्रेडि‍ट एनालिस्‍ट : 15 लाख से 18 लाख

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट sbi.co.in पर अप्लाई कर सकते है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!