NEET के एग्जाम के लिए CBSE ने जारी की गाइडलाइंस, फॉलो न करने पर नहीं मिलेगी परीक्षा केंद्र में एंट्री

Edited By Updated: 05 May, 2017 04:30 PM

rule  dress code  neet  exam  students   cbse

CBSE की ओर से मेडिकल कॉलेजों  और डेंटल कोर्स में प्रवेश के लिए ...

नई दिल्ली : CBSE की ओर से मेडिकल कॉलेजों  और डेंटल कोर्स में प्रवेश के लिए ली जाने वाली  नीट की परीक्षा का आयोजन 7 मई को देश भर में 103 परीक्षा केंद्रों  में किया जाएगा। CBSE ने नीट के लिए एडमिट कार्ड 22 अप्रैल से ही अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। सीबीएसई की ओऱ से नकल और किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए कई नियम बनाए है, जिनकी जानकारी के बिना स्‍टूडेंट्स को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 

एडमिट कार्ड और फोटो ले जाना है अनिवार्य
स्टूडेंट्स को एग्‍जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड, सीबीएसई की ओर से जारी किए गए प्रारूप पर पोस्टकार्ड साइज की फोटो लगाकर और एक पासपोर्ट साइज की फोटो लेकर जाना अनिवार्य है। स्‍टूडेंट् इसके अलावा कोई भी सामग्री सेंटर पर नहीं ले जा सकते।

ड्रेस कोड का रखें खास ख्‍याल
नीट की परीक्षा के लिए सीबीएसई की ओर से ड्रेस कोड के अलावा कई सख्त नियम बनाए गए हैं। परीक्षा में गर्ल्‍स स्‍टूडेंट के लिए साड़ी पहनने के साथ-साथ मेहंदी लगाने पर भी रोक है। सीबीएसई के नियम के अनुसार जो भी स्‍टूडेंट इनका पालन नहीं करेंगे उन्‍हें एग्‍जाम सेंटर में एंट्री नहीं मिलेगी।

इन चीजों के साथ भी नहीं होगी एंट्री
नीट के एग्‍जाम सेंटर पर बुर्का, ताबीज, ब्रेसलेट और कृपाण भी अपने पास रखने पर रोक है। इसके अलावा स्‍टेडेंट अगर पर्स, एटीएम कार्ड, लॉकेट, जूते, फुल स्लीव्स की शर्ट, घड़ी, धूप वाले चश्में, हेयर क्लिप, रबर बैंड, चूड़ी आदि कुछ भी लेकर परीक्षा हॉल में एंट्री की कोशिश करते हैं तो उन्‍हें रोक दिया जाएगा।

केंद्र पर ढाई घंटे पहले पहुंचने का निर्देश
CBSE ने स्टूडेंट्स को केंद्र पर ढाई घंटे पहले पहुंचने का निर्देश दिए हैं। ऐसी स्थिति में परीक्षा केंद्र में एंट्री सुबह साढ़े सात बजे से ही शुरू कर दी जाएगी। सुबह साढ़े नौ के बाद किसी भी स्टूडेंट को केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी। एग्जाम खत्म होने तक किसी भी स्टूडेंट को केंद्र से बाहर जाने की इजाजत नहीं होगी।

एग्‍जाम हॉल में ले जा सकते हैं ये चीजें
नीट के एग्‍जाम सेंटर पर कुछ चीजे ले जाने की छूट दी गई है। इसमें महिलाओं के लिए मंगल सूत्र भी शामिल है। यानि शादीशुदा महिलाएं अगर एग्‍जाम सेंटर पर मंगलसूत्र पहनकर जाती हैं तो उन्‍हें नहीं रोका जाएगा । स्‍टूडेंट हवाई चप्पल या सैंडल, हाफ टी-शर्ट या शर्ट, ट्राउजर, लैगिंस, लोवर, प्लाजो, सलवार, हाफ स्लीव्स कुर्ती, टॉप पहनकर एग्‍जाम देने जा सकते हैं।

नीट के लिए तैयार कराया है खास पेन
स्‍टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र पर पेन ले जाने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह एग्‍जाम हॉल में बोर्ड द्वारा दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि नीट एग्‍जाम के लिए सीबीएसई ने एक खास तरह का पेन तैयार करवाया है, जो बाजार में नहीं मिलेगा। स्‍टूडेंट्स को एग्‍जाम सेंटर में एंट्री के बाद एडमिट कार्ड दिखाने के बाद ही यह पेन दिया जाएगा।

इन 10 भाषाओं में होगा नीट का आयोजन
इस साल इंग्‍लिश के अलावा नीट एग्‍जाम का आयोजन अन्‍य नौ भारतीय भाषाओं में किया जाएगा। इनमें हिंदी, अंग्रेजी, असमी, बांग्ला, गुजराती, मराठी, कन्‍न्‍ड़, ओड़िया, तमिल और तेलुगू शामिल है।

इस बार 41 प्रतिशत अधिक छात्र होंगे शामिल
इस साल प्रवेश परीक्षा के लिए 11.35 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है, जो पिछले साल के मुकाबले 41 प्रतिशत अधिक है। साल 2016 में 8.02 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया था।

मेडिकल में एडमिशन के लिए होता है नीट का आयोजन
नीट का आयोजन मेडिकल और डेंटल कॉलेज में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेस में प्रवेश के लिए किया जाता है। इस परीक्षा के द्वारा उन कॉलेजों में प्रवेश मिलता है, जो मेडिकल कांउसिल ऑफ इंडिया और डेटल कांउसिल ऑफ इंडिया के द्वारा संचालित किया जाता है।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!