देशभर के 18 राज्यों के स्कूली बच्चे शामिल होंगे राष्ट्रीय बालरंग में

Edited By pooja,Updated: 19 Dec, 2018 02:44 PM

school children from 18 states will be in national baliranga

मध्यप्रदेश सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में 19 से 21 दिसंबर तक तीन दिवसीय ‘‘राष्ट्रीय बालरंग 2018’’ का

भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में 19 से 21 दिसंबर तक तीन दिवसीय ‘‘राष्ट्रीय बालरंग 2018’’ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश के 18 राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेश के विभिन्न स्कूलों से लगभग 520 बच्चे शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन 20 दिसंबर को मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी।

मध्यप्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त जयश्री कियावत ने मंगलवार को यहां पत्रकार वार्ता में बताया, ‘‘देश में अपनी तरह यह इकलौता आयोजन है। यह पिछले 23 साल से भोपाल में किया जा रहा है। इसमें विभिन्न प्रदेशों के स्कूली बच्चे अपनी सांस्कृतिक कला जैसे लोक नृत्य, गायन आदि की प्रस्तुतियां देते हैं। इनमें से प्रथम तीन स्थानों पर आये दलों को पुरस्कृत किया जायेगा।’’ उन्होंने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय बालरंग में देश के दस राज्य हिमाचल प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, हरियाणा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, तेलंगाना और कर्नाटक सहित पूर्वोत्तर के आठ राज्य अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम, नागालेंड, सिक्किम, त्रिपुरा, और मणिपुर के स्कूली बच्चों के दल शामिल हो रहे हैं।

इनके अलावा दो केन्द्र शासित प्रदेशों दादर एवं नगर हवेली और दिल्ली के स्कूली बच्चों का दल भी इसमें शामिल हो रहा है। इस प्रकार राष्ट्रीय बालरंग में कुल 520 स्कूली बच्चे शामिल हो रहे हैं।


कियावत ने बताया कि राज्यस्तरीय आयोजन के तहत कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में सांस्कृतिक, साहित्यिक, योग, संस्कृत, मदरसा एवं दिव्यांगजनों के लिये विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। इसमें मध्यप्रदेश के नौ संभागों के लगभग 1,000 बच्चे एवं उनके शिक्षक सम्मिलित हो रहे हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!