सोशल मीडिया में वायरल हुए आरआरबी परीक्षा के अंकपत्र में की गई है छेड़छाड़: रेलवे

Edited By bharti,Updated: 06 Mar, 2019 03:34 PM

social media has been tampered with viral rrb examinations railways

रेलवे ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए अंकपत्र पर सफाई देते हुए कहा कि समूह-घ की परीक्षा के एक अभ्यर्थी के ...

नई दिल्ली : रेलवे ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए अंकपत्र पर सफाई देते हुए कहा कि समूह-घ की परीक्षा के एक अभ्यर्थी के सोशल मीडिया पर वायरल हुये अंकपत्र से ‘‘छेड़छाड़’’ की गई है। इस अंकपत्र में दिखाया गया है कि ग्रुप-डी परीक्षा के एक अभ्यर्थी को परीक्षा के विभिन्न खंडों में मिले अंक सौ में से 109, 148, 102,103 और 354 हैं।रेलवे मंत्रालय ने एक ट्वीट करके छात्रों से अनुरोध किया है कि वे शरारती तत्वों से भ्रमित न हों।


भारतीय रेलवे भर्ती प्रणाली पूरी तरह से निष्पक्ष एवं पारदर्शी है।  गाैरतलब है कि इस परीक्षा के जरिए 62,907 पदों को भरा जा रहा है और इसके लिए 1.8 करोड़ अभ्यार्थियो  ने स्वयं को पंजीकृत करवाया था। परीक्षा का परिणाम रेलवे की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।इस भर्ती परीक्षा में  1,90,000 उम्मीदवारों को पास घोषित किया गया है। इन उम्मीदवारों परीक्षा के अगले चरण पीईटी (शारीरिक दक्षता परीक्षा) के चुना गया है। परीक्षा का अगला चरण पीईटी मार्च माह के तीसरे या चौथे सप्ताह से शुरू होगा। पीईटी, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, और पैनल लिस्ट जारी करने का जिम्मा आरआरबी की जगह आरआरसी करेगा।    

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!