अब छात्रों की लगेगी ऑनलाइन हाजिरी, फीस भी मोबाइल एप से होगी जमा

Edited By Sonia Goswami,Updated: 19 Dec, 2018 11:07 AM

students will now be online presence

हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग ने डिजीटल इंडिया अभियान में कदम बढ़ाते हुए ‘शिक्षा सेतु’ मोबाइल एप शुरू की है जिसमें प्रदेश के सरकारी कालेजों के विद्यार्थियों की हाजरी, फीस, ऑनलाइन एडमिशन, छात्रवृत्ति के अलावा लैक्चरारों एवं निदेशालय के अधिकारियों का...

चंडीगढ़ः हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग ने डिजीटल इंडिया अभियान में कदम बढ़ाते हुए ‘शिक्षा सेतु’ मोबाइल एप शुरू की है जिसमें प्रदेश के सरकारी कालेजों के विद्यार्थियों की हाजरी, फीस, ऑनलाइन एडमिशन, छात्रवृत्ति के अलावा लैक्चरारों एवं निदेशालय के अधिकारियों का समस्त विवरण उपलब्ध होगा।  उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक ए. श्रीनिवास ने बताया कि इस मोबाइलएप से जहां विभाग और कालेज प्रशासन में पारदर्शिता आएगी वहीं विद्यार्थियों, अभिभावकों, अध्यापकों और प्रशासन के मध्य बेहतर सम्पर्क बनेगा।  अब विद्यार्थियों और अभिभावकों की हाजरी भी ऑनलाइन लगेगी, इसमें 15 दिन के भीतर अपडेट सम्भव है। विद्यार्थी के अभिभावक भी घर बैठे यह जांच कर सकते हैं कि उनका बच्चा कालेज नियमित रूप से जा रहा है या नहीं। उन्होंने बताया कि इसएप के माध्यम से अब विद्यार्थियों और अध्यापकों को उच्चतर शिक्षा विभाग के आवश्यक नोटिस, सर्कूलर एवं अन्य कार्यक्रमों की जानकारी तत्काल मिल सकेगी। इससे डाक या संदेशवाहक के माध्यम से लगने वाला अतिरिक्त समय बचेगा।  

 

यहीं नहीं इस नईएप से जहां विद्यार्थी ऑनलाइन फीस भर सकता है, वहीं एक क्लिक से कालेज प्रशासन यह पता कर सकेगा कि किस विद्यार्थी की फीस बकाया है और अब तक कुल कितनी फीस एकत्रित हो चुकी है।एप से एडमिशन के समय विद्यार्थी यह पता कर सकेंगे कि किस कालेज में कौन से विषय या पाठ्यक्रम की कितनी सीटें हैं। पहले जो विद्यार्थी जानकारी के अभाव में छात्रवृत्ति प्राप्त करने से वंचित रह जाते थे अब इसएप पर विभाग या कालेज द्वारा दी जाने वाली सभी छात्रवृत्ति का विवरण, योग्यता की शर्तें, आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का विवरण घर बैठे मिल सकेगा। इसएप पर उच्चतर शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों और लैक्चरार के सम्पर्क नंबर समेत अन्य जानकारी भी उपलब्ध होगी।एप के माध्यम से असाईमेंट्स और नोटिफिकेशन की जानकारी भी तुरंत मिल सकेगी।  
 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!