अॉस्ट्रेलिया में करना चाहत हैं पढ़ाई तो करें PTE की तैयारी, जानें डीटेल में

Edited By pooja,Updated: 27 Nov, 2018 01:27 PM

study in pte in australia

अगर आप अॉस्ट्रेलिया में पढ़ना या बसना चाहते हैं तो ये टेस्ट आपके काफी काम आ सकता है। यह टेस्ट है पीटीई (PTE)। इसकी फुल फॉर्म Pearson Test of English है।

नई दिल्ली: अगर आप अॉस्ट्रेलिया में पढ़ना या बसना चाहते हैं तो ये टेस्ट आपके काफी काम आ सकता है। यह टेस्ट है पीटीई (PTE)। इसकी फुल फॉर्म Pearson Test of English है। बता दें कि पहले इंग्लिश लैंग्वेज की योग्यता परखने के लिए सिर्फ IELTS था लेकिन अब पीटीई को भी मान्यता मिल गई है। 

IELTS और TOEFL से पीटीई का मुकाबला किया जाए तो सिर्फ रिजल्ट का फर्क है। पीटीई (PTE) पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड टेस्ट है। इसका रिजल्ट बहुत जल्द यानी आमतौर पर 5 दिनों में आ जाता है। जो छात्र जल्दी में हैं, उनके लिए यह टेस्ट ज्यादा उपयुक्त होता है। 


तीन घंटे लंबे टेस्ट के दौरान रोजाना के इस्तेमाल में आने वाली इंग्लिश का टेस्ट लिया जाता है। इसमें ज्यादा हाई लेवल की इंग्लिश से सवाल नहीं होते हैं। इसमें छात्रों की बोलने और समझने की योग्यता परखी जाती है। 

योग्यता: आपको पीटीई ऐकडेमिक टेस्ट देने के लिए आपकी उम्र कम से कम 16 साल होनी चाहिए। अगर आपकी उम्र 16 साल से कम है तो पहले पैरंट्स या गार्जियन की लिखित मंजूरी लेनी होगी। 

पीटीई एग्जाम फीस (PTE Exam Fee) 

पीटीई एग्जाम की स्टैंडर्ड फीस 11,271 रुपये और 18 फीसदी जीएसटी है। जीएसटी के साथ कुल 13,300 रुपये देना होगा। 

 

PunjabKesari

अगर आप एग्जाम के लिए लेट से आवेदन करेंगे तो लेट बुकिंग फीस 14,089 रुपये के साथ 18 फीसदी जीएसटी देना होगा यानी आपको कुल 16,625 रुपये का भुगतान करना होगा। 

पीटीई के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
1. पीटीई की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएंगे और Create your account पर क्लिक करें। 
2. पासपोर्ट के मुताबिक अपनी पर्सनल डीटेल डालें ।
3. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद दो दिनों के अंदर आपको मेल आएगा जिसमें लॉगिन डीटेल होगा। 
4. लॉगिन डीटेल मिलने के बाद पीटीई की वेबसाइट पर जाएं और Sign in पर क्लिक करकें लॉगिन डीटेल्स डालें। उसके बाद Schedule exam पर क्लिक करें । 
5. अपने लोकेशन के मुताबिक, अपना मनपसंद टेस्ट सेंटर चुनें । 
6. उसके बाद उपयुक्त तारीख और समय चुनें । 
7. अपना लोकेशन, डेट और टाइम कन्फर्म करने के बाद आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे।  
8. अगले स्टेप में भुगतान करें । 
9. आपकी बुकिंग पूरी होने पर आपको एक मेल आएगा जिसमें टेस्ट सेंटर के स्थान का उल्लेख होगा। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!