बलिया में कहर बनकर टूटी सड़कें, दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत, दो अन्य घायल

Edited By Updated: 22 Dec, 2025 10:38 AM

roads in ballia turned deadly with two people killed and two others injured in

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक किशोर और एक युवक की मौत हो गई तथा युवक की पत्नी व पुत्र घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, ये हादसे जिले के हल्दी थाना क्षेत्र और रेवती थाना क्षेत्र में रविवार...

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक किशोर और एक युवक की मौत हो गई तथा युवक की पत्नी व पुत्र घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, ये हादसे जिले के हल्दी थाना क्षेत्र और रेवती थाना क्षेत्र में रविवार शाम को हुए।

पुलिस के अनुसार, हल्दी थाना क्षेत्र के जवहीं बबुरानी गांव का बंटी पटेल (15) रविवार की शाम ट्रैक्टर पर सवार होकर घर आ रहा था, तभी नेम छपरा राजपुर पुलिया के समीप वह ट्रैक्टर से नीचे गिर गया। ट्रैक्टर से कुचलकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हल्दी थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह ने सोमवार को बताया कि इस मामले में मृतक के चाचा सरजू पटेल की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। रेवती थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर गांव के समीप रविवार की शाम रेवती-सहतवार मुख्य मार्ग पर एक जीप और मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार ओम प्रकाश गोंड (40) की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी पुष्पा देवी (35) और उनका बेटा आलोक (10) घायल हो गए।

आसपास के लोगों ने एंबुलेंस से तीनों घायलों को सीएचसी रेवती पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने ओम प्रकाश गोंड को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल पुष्पा देवी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जीप को कब्जे में ले लिया गया है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!