IIT इंजीनियरों के लिए खुशखबरी,हाथ से न छुटे बंपर प्लेसमेंट का मौका

Edited By Sonia Goswami,Updated: 29 Nov, 2018 11:59 AM

there are many posts in samsung to be recruited soon you can also try

सैमसंग इंडिया देश में अपने रिसर्च और डिवैलपमेंट (आर एंड डी) प्रोजेक्ट्स को लेकर इस प्लेसमेंट सेशन में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के 300 इंजीनियरों को नौकरी देने की योजना बना रही है।

नई दिल्लीः सैमसंग इंडिया देश में अपने रिसर्च और डिवैलपमेंट (आर एंड डी) प्रोजेक्ट्स को लेकर इस प्लेसमेंट सेशन में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के 300 इंजीनियरों को नौकरी देने की योजना बना रही है। बेंगलुरू, दिल्ली और नोएडा में स्थित कंपनी के आर एंड डी केंद्रों के अधिकारी एक दिसंबर से दिल्ली, कानपुर, मुंबई, चेन्नई, खड़गपुर, गुवाहाटी, वाराणसी और रुड़की के आईआईटी का दौरा करेंगे।

 

कंपनी के आर एंड डी केंद्र हैदराबाद, धनबाद, रोपड़, इंदौर,गांधीनगर, पटना, भुवनेश्वर, मंडी और जोधपुर के नए आईआईटी से भी इंजीनियरों को लेंगे। सैमसंग इंडिया के मानव संसाधन प्रमुख समीर वाधवान ने कहा, 'हमारे आर एंड डी केंद्र अग्रणी प्रौद्योगिकियों, भारतीय और वैश्विक बाजारों के लिए नवाचारों के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हम आगे भी अनुसंधान एवं विकास के लिए इंजीनियरों को लेना जारी रखेंगे जो भारत में मजबूत अनुसंधान आधार स्थापित करने की प्रतिबद्धता को आगे ले जाएगा।'

 

सैमसंग ने इस साल आईआईटी के छात्रों को लगभग 200 प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) दिए हैं। वाधवान ने कहा, 'प्रतिभा को पहले ही चिह्नित कर और पीपीओ का प्रस्ताव देकर हमने रणनीतिक बदलाव किया है। इस साल हमने इंटर्नशिप अंतराल कुछ ज्यादा समय तक रखा जिससे छात्रों को कंपनी में ज्यादा समय बिताने और प्रबंधकों से संपर्क करने का मौका मिल सके।'

 

उन्होंने कहा कि इससे हमें उनमें से बेहतर छात्र को चुनने में मदद मिलेगी। सैमसंग आईआईटी के अतिरिक्त बिट्स पिलानी,आईआईआईटी,एनआईटी, दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी,मनिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और आईआईएस बेंगलुरू से भी छात्रों को लेगी। आईआईटी और अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों से सैमसंग लगभग 1000 इंजीनियरों को नौकरी देगी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!