स्कूल बुक में ऐसी बात पढ़कर नाराज हुए सहवाग, ट्विटर पर लगाई फटकार

Edited By pooja,Updated: 06 Aug, 2018 02:48 PM

virender sehwag twwets about a text book family

क्रिकेट से अपनी पहचान बनाने वाले वीरेंद्र सहवाग अपने एक ट्वीट से चर्चा का विषय बने हुए हैं। वह हर बार कई मुद्दों पर अपनी राय सोशल मीडिया के जरिए रखते हैं।

नई दिल्ली:  क्रिकेट से अपनी पहचान बनाने वाले वीरेंद्र सहवाग अपने एक ट्वीट से चर्चा का विषय बने हुए हैं। वह हर बार कई मुद्दों पर अपनी राय सोशल मीडिया के जरिए रखते हैं।  इस बार वीरेंद्र ने ट्वीट कर शिक्षा विभाग को फटकार लगाई है। दरअसल, सहवाग ने प्राइमरी स्कूली बच्चों की किताब का एक फोटो शेयर किया है। जिसमें इंग्लिश की किताब में लिखा था कि 'large family cannot enjoy or happy life' यानी एक बड़ा परिवार कभी सुखी जीवन नहीं व्यतीत कर सकता।

PunjabKesari


जिसके बाद प्राइमरी स्कूल की किताब पर लिखी गई लाइनों को लेकर सहवाग ने आपत्ति जताई है। उनके इस बात से साफ जाहिर हो रहा है कि वह इस बात से बहुत नाराज हैं कि बच्चों को किताबों में क्या पढ़ाया जा रहा है।


A lot of such crap in school textbooks. Clearly the authorities deciding and reviewing content not doing their homework


बता दें, किताब में बड़े परिवार पर दो वाक्य लिखे गए हैं। लिखे गए वाक्यों के मुताबिक बड़े परिवार का मतलब है उस परिवार में माता-पिता, दादा-दादी और कई बच्चों का होना। वहीं अगर सहवाग की शेयर की गई तस्वीर को ध्यान से देखें तो ऊपर लिखा गया है कि 'एक छोटा परिवार खुशी जीवन व्यतीत करता है। वहीं सहवाग ने कहा कि 'स्कूल की किताबों मे बच्चों को बकवास बातें पढ़ाई जा रही है। इससे साफ है जो अथॉरिटी किताबों में कंटेंट के जिम्मेदार होती है वह निरीक्षण ठीक तरह से नहीं कर रही है। उन्हें पता ही नहीं है आखिर बच्चे क्या पढ़ रहे हैं।

PunjabKesari


जैसे ही सहवाग ने ये ट्वीट किया तो लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई। एक यूजर्स ने लिखा-  'स्कूल को बच्चों को पढ़ाने से पहले खुद पढ़ना चाहिए।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!