Breaking




ओटीटी की क्वीन बनकर उभरीं बर्खा सिंह, एक्ट्रेस की दो वेब सीरीज ने टॉप 5 में बनाई जगह

Updated: 12 Jun, 2025 03:00 PM

barkha singh starar two web series of the actress made it to the top 5

बर्खा सिंह के लिए यह हफ्ता एक और गर्व का मौका लेकर आया है। उनकी दो नई वेब सीरीज़ — 'लफंगे' और 'क्रिमिनल जस्टिस: अ फैमिली मैटर' — ऑरमैक्स मीडिया की ओटीटी व्यूअरशिप रेटिंग्स के अनुसार इस हफ्ते भारत की टॉप ५ सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली ओरिजिनल सीरीज...

नई दिल्ली। अपनी मेहनत, प्रतिभा और समर्पण के दम पर ओटीटी की दुनिया में एक मजबूत पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस बर्खा सिंह इन दिनों सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रही हैं। अपने दमदार अभिनय और लगातार शानदार परफॉर्मेंस के चलते उन्होंने न केवल दर्शकों का दिल जीता है, बल्कि इंडस्ट्री में भी अपनी अलग जगह बनाई है।

बर्खा सिंह के लिए यह हफ्ता एक और गर्व का मौका लेकर आया है। उनकी दो नई वेब सीरीज़ — 'लफंगे' और 'क्रिमिनल जस्टिस: अ फैमिली मैटर' — ऑरमैक्स मीडिया की ओटीटी व्यूअरशिप रेटिंग्स के अनुसार इस हफ्ते भारत की टॉप ५ सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली ओरिजिनल सीरीज़ में शामिल हो गई हैं।

इस खुशी के मौके पर बर्खा ने अपने सोशल मीडिया पर फैन्स और दर्शकों का शुक्रिया अदा किया। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने लिखा,
"२ रिलीज़ एक साथ… और दोनों टॉप चार्ट्स में! मेरी शुक्रगुज़ारी सातवें आसमान पर है!"

'लफंगे' एक कमिंग-ऑफ-एज ड्रामा है, जो तीन दोस्तों की दोस्ती, संघर्ष, और ज़िंदगी की उलझनों को खूबसूरती से दर्शाता है। इस शो में बर्खा सिंह ने 'इशिता' का किरदार निभाया है, जिसे दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। उनके किरदार की मासूमियत और समझदारी, साथ ही गगन अरोड़ा के साथ उनकी केमिस्ट्री को खूब सराहा जा रहा है। यह शो फिलहाल अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा है।

वहीं दूसरी ओर, बर्खा सिंह को क्रिटिकली एक्लेम्ड सीरीज़ 'क्रिमिनल जस्टिस: अ फैमिली मैटर' में देखा जा रहा है, जहाँ उन्होंने वकील 'शिवानी माथुर' का किरदार निभाया है। पंकज त्रिपाठी के साथ स्क्रीन साझा करते हुए बर्खा की परफॉर्मेंस पहले ही कुछ एपिसोड्स में काफी तारीफ बटोर चुकी है और दर्शक उन्हें आगे और देखने के लिए उत्सुक हैं।

डिजिटल स्पेस में एक मजबूत पहचान बनाने के बाद बर्खा अब फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी जगह बना रही हैं। पिछले साल उन्होंने 'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी के साथ कैमियो रोल में नज़र आकर अपनी प्रेजेंस से दर्शकों को प्रभावित किया था।

बर्खा सिंह का यह शानदार सफर उनके समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम है, और उनका यह नया मुकाम इस बात का प्रमाण है कि ओटीटी पर उनका जलवा लगातार बढ़ रहा है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!