Breaking




भूषण कुमार और अनुराग बसु की ‘Metro...इन दिनों’, भावनाओं से भरपूर म्यूजिकल ड्रामा

Updated: 24 Jun, 2025 04:50 PM

bhushan kumar on powerful duo anurag basu and pritam da in metro in dino

फिल्म को लेकर निर्माता भूषण कुमार ने कहा,‘Metro...इन दिनों’ एक बेहद रिलेटेबल फिल्म है। जब ‘Life in a... Metro’ रिलीज़ हुई थी, तब दर्शकों ने उसमें अपनी ज़िंदगी की झलक देखी थी।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टी-सीरीज़ के निर्माता भूषण कुमार, जो ‘कबीर सिंह’, ‘एनिमल’, ‘श्रीकांत’, ‘भूल भुलैया 2 और 3’, ‘द डिप्लोमैट’ और ‘रेड 2’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, अब लेकर आ रहे हैं एक और इमोशनल म्यूजिकल ड्रामा ‘Metro...इन दिनों’। इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं मशहूर डायरेक्टर अनुराग बसु और यह उनकी हाइपरलिंक्ड रिलेशनशिप ट्रायोलॉजी का आखिरी भाग है, जिसके पहले हिस्से ‘Life in a Metro’ और ‘Ludo’ दर्शकों द्वारा खूब सराहे गए थे।

भूषण कुमार ने क्या कहा?
फिल्म को लेकर निर्माता भूषण कुमार ने कहा, “‘Metro इन दिनों’ एक बेहद रिलेटेबल फिल्म है। जब ‘Life in a... Metro’ रिलीज़ हुई थी, तब दर्शकों ने उसमें अपनी ज़िंदगी की झलक देखी थी। यही कनेक्शन इस फिल्म में भी मिलेगा। यह फिल्म उन असली भावनाओं और रिश्तों की कहानी है, जिन्हें हम अपनी निजी ज़िंदगी में जीते हैं। हमने ‘श्रीकांत’, ‘द डिप्लोमैट’ जैसी जमीनी और सच्ची कहानियां बनाई हैं, और यह फिल्म भी उन्हीं की तरह एक गहरी भावनात्मक प्रेमकहानी है जो आज के समय के बहुत करीब है।”

फिल्म की संगीत जोड़ी अनुराग बसु और प्रीतम को लेकर भूषण कुमार ने कहा, “जब प्रीतम दा और अनुराग दा एक साथ होते हैं तो मैं ज्यादा हस्तक्षेप नहीं करता, क्योंकि दोनों की संगीत समझ बहुत गहरी है।*एक अच्छे गाने के लिए जरूरी है—स्ट्रॉन्ग ट्यून, अच्छे बोल और शानदार साउंड प्रोडक्शन, और प्रीतम इसमें मास्टर हैं। लेकिन वह निर्देशक का सपोर्ट भी चाहते हैं, और अनुराग दा के साथ उनका तालमेल कमाल का है।”

‘Metro...इन दिनों’ अपनी सोलफुल म्यूजिक, नई जोड़ियों और रिलेटेबल कहानियों के कारण पहले ही दर्शकों का दिल जीत रही है। ट्रेलर और गानों को खूब प्यार मिल रहा है और फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ रही है।

ये सितारे आएंगे नजर
फिल्म में अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख, अली फज़ल, नीना गुप्ता और सस्वता चटर्जी जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे। गुलशन कुमार और टी-सीरीज प्रजेंट करते हैं, अनुराग बसु प्रोडक्शंस के सहयोग से बनी फिल्म 'Metro...इन दिनों', जिसे निर्देशित किया है अनुराग बसु ने और संगीत दिया है प्रीतम ने। फिल्म के निर्माता हैं भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराग बसु और तानी बसु।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!