Breaking




ग्राउंड जीरो के लिए इमरान हाशमी ने ली BSF जवानों से ट्रेनिंग, साझा किया अनुभव

Updated: 10 Apr, 2025 05:20 PM

emraan hashmi took training from bsf soldiers for ground zero

इमरान, जो अपने करियर में पहली बार एक मिलिट्री अफसर की भूमिका निभा रहे हैं, ने हाल ही में इस अनुभव को लेकर कहा, एक मिलिट्री अफसर बनना हर एक्टर की ख्वाहिश होती है, मेरी भी थी।

नई दिल्ली। एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म ग्राउंड जीरो का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़ होते ही दर्शकों के दिलों पर छा गया है। फिल्म में इमरान हाशमी एक बिलकुल नए और दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं, BSF कमांडेंट के रोल में, जो अब तक उनके करियर का सबसे इंटेंस किरदार माना जा रहा है। पिछले 50 सालों में BSF द्वारा की गई सबसे रोमांचक और अहम ऑपरेशन से इंस्पायर्ड इस फिल्म की कहानी रियल इवेंट्स पर आधारित है। एक हाई-स्टेक मिशन, जब ज़िंदगी और ज़मीर दोनों दांव पर होते हैं, ग्राउंड जीरो उसी मोड़ पर खड़ी है। और उस मिशन की कमान संभालते हैं इमरान हाशमी, जो एक्शन और इमोशन दोनों के बीच बैलेंस बनाते नज़र आ रहे हैं।

इमरान, जो अपने करियर में पहली बार एक मिलिट्री अफसर की भूमिका निभा रहे हैं, ने हाल ही में इस अनुभव को लेकर कहा, "एक मिलिट्री अफसर बनना हर एक्टर की ख्वाहिश होती है, मेरी भी थी।" उन्होंने बताया कि इस किरदार के लिए उन्होंने कितनी मेहनत और तैयारी की है।

अपने किरदार में असलीपन लाने के लिए इमरान हाशमी ने श्रीनगर में असली BSF जवानों के साथ ग्राउंड ट्रेनिंग ली। उन्होंने बताया, "हम पांच दिन वहां ट्रेनिंग के लिए गए थे। उन्होंने हमें सिखाया कि सलामी कैसे दी जाती है, प्रोटोकॉल कैसे फॉलो करना है, कवर कैसे लेना है, राइफल रीलोड करना और फायर करना कैसे होता है।"

इमरान ने स्क्रीन पर अनुशासन को उतारने की अहमियत पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, "एक बेसिक डिसिप्लिन वाली बॉडी लैंग्वेज होनी चाहिए। इसका क्रेडिट मैं श्रीनगर के BSF जवानों को दूंगा। इससे न सिर्फ मेरी परफॉर्मेंस बेहतर हुई, बल्कि बाकी एक्टर्स को भी काफी मदद मिली। हम सिर्फ यूनिफॉर्म पहनकर सेट पर नहीं पहुंचे थे, उस किरदार की गंभीरता और विश्वसनीयता हमारे अंदर उतर चुकी थी।"

एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रस्तुत करता है ग्राउंड जीरो एक एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन, जिसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। तेजस देवस्कर द्वारा निर्देशित इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर्स हैं कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी सिधवानी, अर्हन बगाटी, टैलीस्मन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय। ग्राउंड जीरो 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!