रात होते ही जागा शैतान पाकिस्तानः भारत के कई शहरों में ड्रोन हमलों की कोशिश नाकाम, गुजरात सीमा पर 18 जिले हाई अलर्ट पर

Edited By Updated: 09 May, 2025 10:07 PM

pakistan launches drone attacks 18 gujarat districts on high alert

भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात अब और भी गंभीर हो गए हैं। गुरुवार और शुक्रवार की रात पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों में ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश की, जिसमें गुजरात के सीमावर्ती इलाके पंजाब के सीमावर्ती इलाके...

International Desk:  भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात अब और भी गंभीर हो गए हैं। गुरुवार और शुक्रवार की रात पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों में ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश की, जिसमें गुजरात के सीमावर्ती इलाके पंजाब के सीमावर्ती इलाके  मुख्य निशाने पर रहे। भारतीय सेना और बीएसएफ ने मुस्तैदी दिखाते हुए न सिर्फ इन हमलों को नाकाम किया, बल्कि पाकिस्तान को करारा जवाब भी दिया। बढ़ते खतरे को देखते हुए गुजरात के 18 जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, सोमनाथ और द्वारका जैसे धार्मिक स्थलों से लेकर सभी तटीय पोर्ट्स की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

 

गुजरात सरकार ने 15 मई तक ड्रोन और पटाखों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है, वहीं सेना ने भुज एयरपोर्ट अपने नियंत्रण में ले लिया है। पाकिस्तान की ओर से लगातार दूसरे दिन ड्रोन हमले की कोशिश के बाद गुजरात में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। भारतीय सेना ने शुक्रवार को कच्छ में एक ड्रोन को इंटरसेप्ट कर मार गिराया। संभावित खतरे को देखते हुए गुजरात के 18 सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। सोमनाथ और द्वारका जैसे धार्मिक और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण तटों पर नौसेना, कोस्ट गार्ड और स्थानीय पुलिस की संयुक्त तैनाती की गई है। भुज एयरपोर्ट को सेना ने अपने नियंत्रण में ले लिया है।

 

कच्छ, बनासकांठा और पाटण जिलों के सीमावर्ती गांवों में गुरुवार रात ब्लैकआउट लागू किया गया। सुबह होते ही बिजली सप्लाई बहाल की गई, लेकिन अगले आदेश तक हर शाम के बाद ब्लैकआउट जारी रहेगा।गुजरात सरकार ने राज्य भर में 15 मई तक सभी सार्वजनिक और निजी कार्यक्रमों में ड्रोन और पटाखों के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। गृह मंत्री हर्ष संघवी ने सोशल मीडिया पर लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में अहम बैठक की और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। राज्य में आपात स्थिति को देखते हुए सभी हेल्थ कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!