KGF जैसी हिट देने के बाद अब एक्सेल एंटरटेनमेंट की नजर तन्वी द ग्रेट पर, अनुपम खेर से की साझेदारी

Updated: 29 Jun, 2025 12:14 PM

excel entertainment partners with anupam kher for tanvi the great

रितेश सिधवानी ने कहा, ‘तन्वी द ग्रेट’ एक ऐसी फिल्म है जो दिल से जुड़ी भावनाओं और इंसानी हौसले की ताकत को दिखाती है। हमें अनुपम खेर स्टूडियोज के साथ मिलकर इस कहानी को दुनिया के दर्शकों तक पहुंचाने की खुशी है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक्सेल एंटरटेनमेंट, जिसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर जैसे दमदार प्रोड्यूसर्स लीड कर रहे हैं और जिन्होंने 'दिल चाहता है' से लेकर 'डॉन' जैसी आइकॉनिक फिल्में दी हैं, अब अनुपम खेर की डायरेक्टोरियल फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' के ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़ गया है। एक्सेल एंटरटेनमेंट ने हमेशा लीक से हटकर सिनेमा को बढ़ावा दिया है और KGF जैसी बड़ी हिट फिल्मों को पेश कर के खुद को दमदार कहानी कहने और बॉक्स ऑफिस पर सफलता की गारंटी बना लिया है।

फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ ने दुनियाभर में अपना जलवा दिखा दिया है। ये फिल्म कान्स फिल्म फेस्टिवल और न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल जैसे बड़े मंचों पर दिखाई जा चुकी है। इंटरनेशनल फेस्टिवल्स में इसे खूब सराहा गया है और शुरुआत से ही फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।

तन्वी द ग्रेट एक ऐसी लड़की की कहानी है जो मुश्किल हालात और लोगों की सोच के खिलाफ जाकर भी हार नहीं मानती। ये फिल्म प्यार, हौसले और उम्मीद से जीत हासिल करने की उसकी जिद को दिखाती है।

रितेश सिधवानी ने कहा, "‘तन्वी द ग्रेट’ एक ऐसी फिल्म है जो दिल से जुड़ी भावनाओं और इंसानी हौसले की ताकत को दिखाती है। हमें अनुपम खेर स्टूडियोज के साथ मिलकर इस कहानी को दुनिया के दर्शकों तक पहुंचाने की खुशी है।"

फरहान अख्तर ने कहा, "‘तन्वी द ग्रेट’ के पीछे जो सोच और जुनून है, वो वाकई में प्रेरणादायक है। एक्सेल की तरफ से हम इस खूबसूरत फिल्म को सपोर्ट करके बहुत खुश हैं और चाहते हैं कि ये दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंचे।"

अनुपम खेर ने कहा, “मैं हमेशा से एक्सेल एंटरटेनमेंट की शानदार कहानियों और सोच का प्रशंसक रहा हूं। 'तन्वी द ग्रेट' के लिए उनका साथ मिलना बेहद खुशी की बात है। उनके जुड़ने से इस प्रेरणादायक फिल्म को और ऊंचाइयों तक ले जाने का हमारा सफर और मजबूत हुआ है।”

फिल्म में बेहतरीन कलाकारों की टीम नजर आएगी, जिनमें अनुपम खेर, इयान ग्लेन, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, पल्लवी जोशी, करण टैकर, एम. नास्सर और पहली बार अभिनय कर रही शुभांगी शामिल हैं।

अनुपम खेर के निर्देशन में बनी तन्वी द ग्रेट का संगीत ऑस्कर विजेता एम. एम. कीरवाणी ने दिया है। यह फिल्म अनुपम खेर स्टूडियोज और एनएफडीसी के साथ मिलकर बनाई गई है। इसके ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन की जिम्मेदारी अनिल ठडानी की एए फिल्म्स और एक्सेल एंटरटेनमेंट संभाल रहे हैं। तन्वी द ग्रेट 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!