स्वास्थ्य मंत्रालय ने दीपिका पादुकोण को बनाया ‘मेंटल हेल्थ एम्बेसडर’

Updated: 10 Oct, 2025 06:18 PM

health ministry appoints deepika padukone as mental health ambassador

दीपिका पादुकोण, एक्टर और द लीव लव लाफ (LLL) फाउंडेशन की संस्थापक, को केंद्र सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) द्वारा देश की पहली ‘मानसिक स्वास्थ्य एम्बेसडर’ नियुक्त किया गया है।

नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण, एक्टर और द लीव लव लाफ (LLL) फाउंडेशन की संस्थापक, को केंद्र सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) द्वारा देश की पहली ‘मानसिक स्वास्थ्य एम्बेसडर’ नियुक्त किया गया है। यह कदम मंत्रालय द्वारा देश में मेंटल हेल्थ के लिए और ज्यादा सही माहौल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस मौके पर, श्री जे. पी. नड्डा, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, ने कहा, “श्रीमती दीपिका पादुकोण के साथ यह पार्टनरशिप भारत में मेंटल हेल्थ के मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाने, इन विषयों पर आम चर्चा को बढ़ावा देने और मेंटल हेल्थ को पब्लिक हेल्थ का एक अहम हिस्सा बताने में मदद करेगी।”

दीपिका पादुकोण ने इस बाते में कहा “मुझे केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के लिए पहली बार मानसिक स्वास्थ्य एम्बेसडर बनने का बहुत बड़ा सम्मान मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, भारत ने मेंटल हेल्थ की देखभाल को प्राथमिकता दी है। मैं मंत्रालय के साथ मिलकर इस काम को आगे बढ़ाने और हमारे देश के मेंटल हेल्थ को मजबूत करने के लिए तैयार हूँ।"

अपने नए रोल में, दीपिका पादुकोण मंत्रालय के साथ मिलकर यह काम करेंगी मेंटल हेल्थ m के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इसके साथ जुड़ी गलत धारणाओं को दूर करना। लोगों को मदद लेने और रोकथाम के उपाय अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना। टेली-MANAS (Tele-Mental Health Assistance and Networking Across States) और दूसरे सरकार द्वारा लागू किए गए मेंटल हेल्थ संसाधनों को बढ़ावा देना।

इसके साथ ही वह केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर यह काम करेंगी कि हर किसी को मेंटल हेल्थ की मदद और सुविधा आसानी से मिल सके।

यह नियुक्ति ऐसे समय हुई है जब दीपिका पादुकोण की मदद करने वाली संस्था, द लीव लव लाफ फाउंडेशन, 10 साल का सफर पूरा कर चुकी है और इस दौरान उसने लोगों की मदद की है।

पिछले दस सालों में, लिव लव लाफ ने अपने मुख्य रूरल कम्युनिटी मेंटल हेल्थ प्रोग्राम के जरिए 8 राज्यों के 15 जिलों में 21,931 से ज्यादा मानसिक रोगियों और उनके देखभाल करने वालों की मदद की है। LLL ने देशभर में नई और अहम जागरूकता मुहिमें भी चलाई हैं, जैसे "दोबारा पूछो" और "#NotAshamed," साथ ही किशोर छात्रों के लिए "You Are Not Alone" और सामान्य डॉक्टरों के लिए "डॉक्टर्स प्रोग्राम" भी चलाए हैं। हाल ही में LLL ने कंपनियों के लिए मेंटल हेल्थ और वेल बीइंग प्रोग्राम भी शुरू किया है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!