मस्ती 4 का मस्तीभरा धमाका! रिलीज हुआ जबरदस्त गाना ‘पकड़ पकड़’, तिकड़ी ने उड़ाया मजाकिया तूफान

Updated: 08 Nov, 2025 10:32 AM

mastiii 4 fun filled song pakad pakad is released

मस्ती 4 के पहले गाने पकड़ पकड़ ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है।

Masti 4 : फिर लौट आई वही पुरानी मस्ती, वही पागलपन और वही तिकड़ी- रितेश, विवेक और आफताब। जब इन तीनों का साथ हो और पृष्ठभूमि में बज रहा हो मीत ब्रदर्स का एनर्जेटिक गाना पकड़ पकड़, तो माहौल में मस्ती न फैले ऐसा कैसे हो सकता है? मस्ती 4 के इस पहले धमाकेदार गाने ने दर्शकों में उत्सुकता और जोश दोनों बढ़ा दिए हैं।

जोश और ठहाकों से भरा गाना ‘पकड़ पकड़’ रिलीज़

फिल्म मस्ती 4 का पहला गाना ‘पकड़ पकड़’ रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। यह गाना न सिर्फ एनर्जेटिक है बल्कि इसमें कॉमेडी और मस्ती का तड़का भी भरपूर है। रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की यह तिकड़ी अपने पुराने शरारती अंदाज में लौट आई है। मजेदार बीट्स और जोशीले बोल ने इसे पार्टी एंथम बना दिया है।

गाने में दिखा तिकड़ी का पुराना कमाल

मस्ती फ्रेंचाइज़ी की पहचान ही इस तिकड़ी की केमिस्ट्री है, और मस्ती 4 में वही जादू दोबारा देखने को मिल रहा है। रितेश, विवेक और आफताब का कॉमिक टाइमिंग दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर देने वाला है। पकड़ पकड़ के बीट्स पर तीनों का डांस और एक्सप्रेशन फिल्म के मूड को और मजेदार बना रहे हैं।

मीत ब्रदर्स और मिलाप झावेरी की शानदार जोड़ी

इस धमाकेदार गाने को लिखा है दानिश साबरी ने और संगीत दिया है मीत ब्रदर्स ने। खास बात यह है कि उन्होंने इस गाने को खुद गाया भी है। मीत ब्रदर्स ने कहा कि “पकड़ पकड़” एक प्यारा, शरारती और एनर्जी से भरा गाना है, जो फिल्म की वाइब को पूरी तरह दर्शाता है। निर्देशक मिलाप झावेरी के साथ यह उनका तीसरा प्रोजेक्ट है, और हमेशा की तरह इसमें भी एनर्जी भरपूर है।

मस्ती 4- हंसी, शरारत और दोस्ती का नया धमाल

फिल्म मस्ती 4 सिर्फ एक कॉमेडी नहीं, बल्कि दोस्ती, प्यार और मस्ती का रंगीन सफर है। इस बार कहानी में पुराने चेहरों के साथ कुछ नए चेहरे भी जुड़ रहे हैं- तुषार कपूर, अरशद वारसी, नरगिस फाखरी, रूही सिंह और एलनाज़ नूरौज़ी। फिल्म को ब्रिटेन के खूबसूरत लोकेशनों पर शूट किया गया है, जिससे इसका हर फ्रेम ग्लॉसी और स्टाइलिश दिखता है।

प्रोडक्शन और रिलीज की धूम

मस्ती 4 को वेवबैंड प्रोडक्शन और ज़ी स्टूडियोज़ ने प्रस्तुत किया है। फिल्म का निर्माण ए। झुनझुनवाला और शिखा करण अहलूवालिया ने किया है, जबकि इंद्र कुमार, अशोक ठकेरिया, शोभा कपूर और एकता कपूर सह-निर्माता हैं। दर्शक अब फिल्म के अगले गानों- वन इन करोड़ और ‘नागिन’- का भी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!