Edited By jyoti choudhary,Updated: 12 Dec, 2025 04:35 PM

नवंबर 2025 में भारत की खुदरा मुद्रास्फीति (Retail Inflation) बढ़कर 0.71 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जो अक्टूबर में 0.25 प्रतिशत थी। यह आंकड़ा सरकार ने जारी किया है और यह दर्शाता है कि कीमतों में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है, हालांकि कुल मिलाकर महंगाई...
बिजनेस डेस्कः नवंबर 2025 में भारत की खुदरा महंगाई दर बढ़कर 0.71% हो गई, जबकि अक्टूबर में यह सिर्फ 0.25% थी। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस महीने हाउसिंग इन्फ्लेशन में 2.96% की गिरावट दर्ज की गई है। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) के मुताबिक, उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (CFPI) के आधार पर नवंबर 2025 में देशभर में खाद्य मुद्रास्फीति (Food Inflation) 3.91% रही।
- ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य महंगाई 4.05%
- शहरी क्षेत्रों में यह दर 3.60%
इन आंकड़ों से पता चलता है कि ग्रामीण इलाकों में खाद्य कीमतों में गिरावट की गति शहरी क्षेत्रों की तुलना में तेज रही है। इसके अलावा, नवंबर में खाद्य मुद्रास्फीति में 111 बेसिस पॉइंट्स का उछाल आया है, जो अक्टूबर 2025 की तुलना में एक महत्वपूर्ण बढ़ोतरी है।