Edited By jyoti choudhary,Updated: 12 Dec, 2025 03:35 PM

भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार, 12 दिसंबर को लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। शुरुआती ट्रेडिंग में सेंसेक्स करीब 400 अंक उछल गया, जबकि निफ्टी एक बार फिर 26,000 के ऊपर पहुंच गया। ग्लोबल बाजारों में मजबूती, भारत–अमेरिका ट्रेड डील की उम्मीद और...
बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार, 12 दिसंबर को लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। शुरुआती ट्रेडिंग में सेंसेक्स करीब 400 अंक उछल गया, जबकि निफ्टी एक बार फिर 26,000 के ऊपर पहुंच गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 501 अंक की तेजी रही जबकि चांदी में 154 अंक का उछाल आया। BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.14% और 0.65% तक की तेजी दिखी। ग्लोबल बाजारों में मजबूती, भारत–अमेरिका ट्रेड डील की उम्मीद और फेड की ब्याज दर कटौती से निवेशकों का सेंटिमेंट पॉजिटिव बना रहा।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 449.53 अंक या 0.53% बढ़कर 85,267.66के स्तर पर था। निफ्टी भी 148.40 अंक या 0.57% बढ़कर 26,046.95 पर कारोबार कर रहा था। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 0.8% तक की तेजी दिखी।

मजबूत ग्लोबल मार्केट
तेजी के पीछे ग्लोबल मार्केट का मजबूत मूड अहम वजह रहा। एशियाई बाजारों—जैसे जापान का निक्केई, हांगकांग का हैंग सेंग और साउथ कोरिया का कास्पी—सभी हरे निशान में रहे। अमेरिका के मार्केट भी बीती रात बढ़त के साथ बंद हुए, जिसका असर भारतीय शेयर बाजारों पर साफ दिखा।

मोदी–ट्रंप बातचीत
इसके अलावा, पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बातचीत ने भी निवेशकों को भरोसा दिया। मोदी ने बताया कि द्विपक्षीय समझौते को लेकर अच्छी प्रगति हुई है और कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की गई। ट्रेड डील से जुड़ी उम्मीदों ने बाजार में सकारात्मकता बढ़ाई।
VIX में गिरावट
बाजार की तेजी में एक और कारण इंडिया VIX का गिरना रहा। वोलैटिलिटी इंडेक्स 2.5% टूटकर 10.14 पर आ गया, जिससे संकेत मिलता है कि बाजार में डर कम हुआ है और निवेशक ज्यादा जोखिम लेने के लिए तैयार हैं।