Edited By jyoti choudhary,Updated: 12 Dec, 2025 03:58 PM

अगर आप HDFC बैंक के ग्राहक हैं और रोजमर्रा के लेन-देन UPI पर करते हैं, तो यह जरूरी खबर आपके लिए है। दिसंबर में दो अलग-अलग दिनों पर HDFC बैंक अपनी UPI सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद रखने जा रहा है। बैंक ने सिस्टम अपग्रेड और मेंटेनेंस के चलते 4-4 घंटे...
बिजनेस डेस्कः HDFC Bank UPI downtime अगर आप HDFC बैंक के ग्राहक हैं और रोजमर्रा के लेन-देन UPI पर करते हैं, तो यह जरूरी खबर आपके लिए है। दिसंबर में दो अलग-अलग दिनों पर HDFC बैंक अपनी UPI सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद रखने जा रहा है। बैंक ने सिस्टम अपग्रेड और मेंटेनेंस के चलते 4-4 घंटे की विंडो तय की है, जिसके दौरान UPI से जुड़ी सभी सुविधाएं उपलब्ध नहीं होंगी। ऐसे में किसी भी जरूरी ट्रांजैक्शन की पहले से योजना बनाना जरूरी है।
कब नहीं चलेंगे HDFC UPI?
HDFC बैंक के अनुसार, इन तारीखों और समय पर UPI सेवाएं बंद रहेंगी:
- 13 दिसंबर 2025: 2:30 AM से 6:30 AM
- 21 दिसंबर 2025: 2:30 AM से 6:30 AM
इन घंटों के दौरान HDFC बैंक से जुड़े किसी भी प्रकार के UPI पेमेंट नहीं किए जा सकेंगे।
कौन-कौन सी सेवाएं रहेंगी प्रभावित?
मेंटेनेंस विंडो के दौरान निम्न सेवाएं काम नहीं करेंगी—
- HDFC सेविंग/करंट अकाउंट से UPI पेमेंट
- HDFC द्वारा जारी RuPay क्रेडिट कार्ड से होने वाले UPI पेमेंट
- HDFC MobileBanking ऐप पर UPI ट्रांजैक्शन
- Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे ऐप जिनमें HDFC बैंक लिंक है
- HDFC से जुड़े मर्चेंट्स की UPI कलेक्शन और सेटलमेंट सेवाएं
क्या होगा विकल्प?
HDFC बैंक ने सलाह दी है कि ग्राहक इन घंटों में PayZapp वॉलेट का उपयोग करें। PayZapp की सेवाएं मेंटेनेंस के दौरान भी सामान्य रूप से चालू रहेंगी, जिससे पेमेंट और ट्रांसफर बिना रुकावट किए जा सकते हैं।
मेंटेनेंस क्यों जरूरी है?
बैंक ने कहा है कि यह तकनीकी अपग्रेड UPI सिस्टम को और तेज, सुरक्षित और स्थिर बनाने के लिए किया जा रहा है। अपग्रेड के बाद ट्रांजैक्शन प्रोसेसिंग बेहतर होने की उम्मीद है।
ग्राहकों के लिए जरूरी सलाह
- तारीख और समय नोट कर लें
- इन घंटों में कोई जरूरी पेमेंट शेड्यूल न करें
- जरूरत पड़ने पर PayZapp वॉलेट का उपयोग करें