Updated: 05 Aug, 2025 04:28 PM

चटपटे इमोशन्स और जड़ों से जुड़े किरदारों से सजी, ‘हीर एक्सप्रेस’ एक संपूर्ण पारिवारिक ड्रामा और मनोरंजन का वादा करती है।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। चटपटे इमोशन्स और जड़ों से जुड़े किरदारों से सजी, ‘हीर एक्सप्रेस’ एक संपूर्ण पारिवारिक ड्रामा और मनोरंजन का वादा करती है। फिल्म में डेब्यू कर रही दिविता जुनेजा, एक्टर प्रीत कमानी के साथ-साथ दिग्गज कलाकार अशुतोष राणा, गुलशन ग्रोवर, संजय मिश्रा और मेघना मलिक महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
View this post on Instagram
A post shared by Zee Music Company (@zeemusiccompany)
‘हीर एक्सप्रेस’ की कहानी है हीर की, एक युवा लड़की की, जो अपने सपनों का पीछा करते हुए एक विरासत का भार भी उठाती है। भावनाओं से भरी और हल्की-फुल्की आकर्षक कहानी लिए यह फिल्म भारत और यूनाइटेड किंगडम के विभिन्न स्थलों पर बड़े पैमाने पर शूट की गई है। फिल्म का मनोरंजक ट्रेलर, जिसमें देसी वाइब्स की झलक है, दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया। वहीं, इसके जोशीले और रोमांटिक गाने दर्शकों को भा गए हैं और अभी भी सभी म्यूजिक चार्ट्स पर ट्रेंड कर रहे हैं।
ट्यूलिप एंटरटेनमेंट, मैरी गो राउंड स्टूडियो और क्रिएटिव स्ट्रोक्स ग्रुप के सहयोग से प्रस्तुत ‘हीर एक्सप्रेस’ का निर्माण उमेश शुक्ला, आशीष वाघ, मोहित छाबड़ा और संजय ग्रोवर ने किया है, जबकि संपदा वाघ सह-निर्माता हैं और निर्देशन उमेश शुक्ला का है। 12 सितंबर 2025 को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देखें ‘हीर एक्सप्रेस’।