Movie Review: धर्म बदल-बदल कर प्यार की तलाश, भावनाओं और कॉमेडी से भरी है ‘KKPK 2'

Edited By Updated: 12 Dec, 2025 09:38 AM

kis kisko pyaar karoon 2 review in hindi

यहां पढ़ें कैसी है फिल्म किस किस को प्यार करूं 2...

फिल्म- किस किस को प्यार करूं 2 (Kis Kisko Pyaar Karoon 2)
स्टारकास्ट- कपिल शर्मा (Kapil Sharma), मनजोत सिंह (Manjot Singh) , हीरा वरीना (Hira Warina), त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) ,पारुल गुलाटी (Parul Gulati), आयशा खान (Ayesha Khan),दिवंगत गोवर्धन असरानी (Late Govardhan Asrani), अखिलेंद्र मिश्रा (Akhilendra Mishra), विपिन शर्मा (Vipin Sharma), सुशांत सिंह (Sushant Singh) , जेमी लीवर (Jamie Lever)
डायरेक्टर- अनुकल्प गोस्वामी (Anukalp Goswami)
रेटिंग- 3.5*


Kis Kisko Pyaar Karoon 2: फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह साल 2015 में आई कपिल शर्मा की फिल्म किस किस को प्यार करूं की फ्रेंचाइज़ी है। कॉमेडी जॉनर पर आधारित इस फिल्म में कपिल शर्मा के साथ मनजोत सिंह, पारुल गुलाटी, हीरा वारिना, आयशा खान, त्रिधा चौधरी, अखिलेंद्र मिश्रा, असरानी, विपिन शर्मा, सुशांत सिंह और जेमी लीवर नजर आते हैं। फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी ने किया हैजबकि इसके निर्माता अब्बास-मस्तान हैं। आइए जानते हैं कि आखिर कैसी है यह फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’…


कहानी
फिल्म की कहानी मोहन शर्मा से शुरू होती है जो एक हिंदू परिवार से ताल्लुक रखता है और एक मुस्लिम लड़की सानिया से सच्चा प्यार करता है। लेकिन दोनों के परिवार उनके रिश्ते को स्वीकार नहीं करते। सानिया को पाने की कोशिश में मोहन अपना धर्म बदलकर मेहमूद बन जाता है ताकि वह उससे निकाह कर सके। लेकिन किस्मत उसके साथ अजीब खेल खेलती है काह के वक्त उसे पता चलता है कि जिसके साथ उसने शादी की है वह सानिया नहीं बल्कि रूही (आयशा खान) है। इसी बीच उसके परिवार वाले उसे बेहोश करके उसकी दूसरी शादी अपने धर्म की लड़की मीरा से करा देते हैं। मोहन के हालात बार-बार बिगड़ते जाते हैं और अपनी मोहब्बत तक पहुंचने की कोशिश में वह अलग-अलग परिस्थितियों में फंसता चला जाता है।

कहानी आगे बढ़ती है और सानिया को पाने की उम्मीद में मोहन एक और कोशिश करता है इसबार वह खुद को क्रिश्चन बताता है। लेकिन एक अनचाहे हादसे की वजह से उसकी तीसरी शादी जैनी से हो जाती है। हर बार धर्म बदलकर अपना रूप बदलकर मोहन बस सानिया तक पहुंचने की कोशिश करता है मगर किस्मत उसे नए झंझट में उलझा देती है। अब देखने वाली बात ये है कि मोहन को उसका प्यार मिलता है कि नहीं। इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।


एक्टिंग
फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ कपिल  शर्मा,  मनजोत सिंह, पारुल गुलाटी, हीरा वारिना, आयशा खान, त्रिधा चौधरी, अखिलेंद्र मिश्रा, असरानी, विपिन शर्मा, सुशांत सिंह और जेमी लीवर नजर आते हैं। सभी ने फिल्म में बेहतरीन काम किया। कपिल शर्मा ने शानदार कॉमिक टाइमिंग और मज़ेदार डायलॉग्स से पूरी फिल्म में हंसी का तड़का लगा दिया। मनजोत सिंह ने अपने नैचुरल एक्सप्रेशन्स और सपोर्टिव ह्यूमर से कहानी में खूब रंग भरे। पारुल गुलाटी ने अपनी सादगी और मजबूत स्क्रीन प्रेज़ेंस से किरदार को खूबसूरती से निभाया। वहीं आय़शा खान, हीरा वारि,त्रिधा चौधरी ने भी बेहतरीन एक्सप्रेशन्स और कॉमिक टच के साथ दमदार परफॉर्मेंस दी। इस अलावा अखिलेंद्र मिश्रा, दिवंगत असरानी, विपिन शर्मा, सुशांत सिंह और जेमी लीवर ने अपने-अपने किरदार के साथ पूरा इंसाफ किया। 


डायरेक्शन
फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ को अनुकल्प गोस्वामी ने डायरेक्ट किया है। इसके निर्माता है अब्बास-मस्तान। फिल्म का डायरेक्शन काफी अच्छी तरीके से किया गया है। हर सीन को बखूबी पिरोया गया है। इसके अलावा कॉमेडी भी भरपूर है जो दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखती है। यही नहीं फिल्म में हर धर्म को एक नजर से देखा गया है और दिखाया गया है कि भगवान एक है बस पूजने का तरीका अलग है। इसके अलावा फिल्म के अंत में एक अनएक्सपेक्टेड सीन दर्शकों को हैरान कर देता है और कहानी को एक चौंकाने वाले मोड़ पर खत्म करता है। कुल मिलाकर कहा जाए तो फिल्म पूरी तरीके से साफ सुधरी और परिवार के साथ देखने वाली है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!