शाहरुख खान से दिलजीत दोसांझ तक: उर्फी जावेद ने मशहूर हस्तियों के DMs में की एंट्री

Updated: 26 Aug, 2024 06:10 PM

shahrukh khan to diljit dosanjh urfi javed enters the dms of celebrities

डीएम में शामिल होना एक कला है और उर्फी ने शाहरुख खान, दिलजीत दोसांझ, प्रियंका चोपड़ा जोनास, श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, कियारा आडवाणी और निक जोनास जैसी मशहूर हस्तियों को मजेदार और आकर्षक संदेश भेजकर इसमें महारत हासिल कर ली है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। डीएम में शामिल होना एक कला है और उर्फी ने शाहरुख खान, दिलजीत दोसांझ, प्रियंका चोपड़ा जोनास, श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, कियारा आडवाणी और निक जोनास जैसी मशहूर हस्तियों को मजेदार और आकर्षक संदेश भेजकर इसमें महारत हासिल कर ली है। पर्सनलाइज्ड राइम्स, पोएम्स और शायरी का इस्तेमाल करते हुए, उर्फी इन मशहूर हस्तियों से उन्हें फॉलो करने और उनकी रियलिटी सीरीज़, "फॉलो कर लो यार" देखने के लिए कह रही हैं।   

 

प्राइम वीडियो की पिछले हफ़्ते लॉन्च की गई अनस्क्रिप्टेड सीरीज़, उर्फी की अनफिल्टर्ड लाइफ पर एक नज़रिया पेश करती है। इसे सामंथा, अनन्या पांडे, राजकुमार राव, फराह खान, मृणाल ठाकुर, वामिका गब्बी, फातिमा सना शेख, नेहा धूपिया, ओरी और कई अन्य सेलेब्स से बहुत तारीफें मिल चुकी है।

 

उनके ह्यूमर से भरे मैसेजेस देखें, जो बिना किसी शक बेहद मजेदार हैं: 

 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

दिलजीत दोसांझ - टेलीफोन का लम्बा तार, आप मेरे पसंदीदा सरदार, अब इसी बात पे #FollowKarloYaar


शाहरुख खान - प्लीज शाहरुख सर #FollowKarloYaar

कियारा आडवाणी - यार कियारा, 10 रुपए की पेप्सी तुम हो सबसे सेक्सी इस बात तो #Follow KarloYaar

श्रद्धा कपूर - हेलो श्रद्धा, मुबारक ऑन स्त्री! प्लीज अब तो  #FollowKarloYaar
अमेज़न का सब्सक्रिप्शन नहीं है फ्री लेकिन मुझे फॉलो कर लो स्त्री

प्रियंका चोपड़ा - वोडका का शॉट, प्रियंका सबसे हॉट, अब इस बात पर प्लीज #FollowKarloYaar

आलिया भट्ट - सबको है सक्सेस की चुल आलिया है सबसे ब्यूटीफुल अब इस बात पर #FollowKarloyaar 

रणवीर सिंह - खाने में आज बिरयानी है रणवीर सिंह तूफानी है अब तो प्लीज #FollowKarloYaar

निक जोनस - पुलाव में जीरा, मेरा जीजा हीरा जीजू प्लीज, #FollowKarloYaar

सोल प्रोडक्शंस की फाज़िला अल्लाना और कामना मेनेजेस द्वारा प्रोड्यूस और संदीप कुकरेजा द्वारा डायरेक्टेड, "फॉलो कर लो यार" अब दुनिया भर के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!