Breaking




'भूल चुक माफ़' का नया गाना ‘चोर बाज़ारी फिर से’ हुआ रिलीज़, वामिका- राजकुमार की जोड़ी मचाएगी धमाल

Updated: 24 Apr, 2025 05:12 PM

the new song  chor bazaari phir se  from  bhool chuk maaf  released

करण शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दिनेश विजन और मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में राजकुमार राव और वमीका गब्बी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

नई दिल्ली। पहले सिंगल ‘कोई ना’ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने के बाद, भूल चुक माफ़ की टीम एक और म्यूज़िकल तोहफा लेकर हाज़िर है ‘चोर बाज़ारी फिर से’! इस गाने ने अपने टीज़र के साथ ही इंटरनेट पर धमाल मचा दिया था और अब पूरा ट्रैक रिलीज़ होते ही दिलों और म्यूज़िक चार्ट्स पर छा गया है। दिल को छूने वाले बोल, मॉडर्न म्यूज़िक प्रोडक्शन और विज़ुअल ट्रीट के साथ ये गाना लंबे समय तक याद रहने वाला है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। करण शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दिनेश विजन और मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में राजकुमार राव और वमीका गब्बी मुख्य भूमिकाओं में हैं, जो रंजन तिवारी और तितली मिश्रा के किरदार निभा रहे हैं। फिल्म 9 मई 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

‘चोर बाज़ारी फिर से’ एक ऐसा गाना है जो क्लासिक म्यूजिक के जादू को मॉडर्न टच के साथ पेश करता है। इसे प्रितम और तनिष्क बागची ने कम्पोज किया है, बोल लिखे हैं इरशाद कामिल ने। आवाज दी है सुनिधि चौहान, नीराज श्रीधर, ज़हरा एस खान और तनिष्क बागची ने। इसका म्यूज़िक प्रोड्यूस किया है तनिष्क बागची और गणेश वाघेला ने। यह गाना एक फ्री-स्पिरिटेड रोमांस का एंथम बनकर उभर रहा है।

गाने के वीडियो में रंजन और तितली के बीच की शानदार केमिस्ट्री को खूबसूरती से दिखाया गया है। राजकुमार राव ने कहा, ”‘चोर बाज़ारी फिर से’ एक कमाल का वाइब है! शूटिंग के दौरान बहुत मज़ा आया और मुझे यकीन है कि ऑडियंस को भी उतना ही मजा आएगा।”

वमीका गब्बी ने कहा, “इस गाने में ड्रामा, डांस और मस्ती सब कुछ है – बिलकुल तितली जैसी! रंजन और तितली की जोड़ी का एक अलग ही अंदाज़ दिखेगा इसमें।” सुनिधि चौहान बोलीं, “ये कंपोजिशन बहुत ही कातिलाना है – एक बार सुनो, तो बार-बार गुनगुनाओ।”

तनिष्क बागची ने कहा, ”‘चोर बाज़ारी फिर से’ में हमने पुराने जादू को नए जमाने की धुनों से मिलाया है। यह गाना क्लासिकल एलिमेंट्स और मॉडर्न बीट्स का एक परफेक्ट फ्यूजन है जो फिल्म के मूड से मेल खाता है। इरशाद कामिल ने कहा, “गाने के बोल रंजन और तितली की शरारती और प्यारी केमिस्ट्री को दर्शाते हैं। हमने हर शब्द में मस्ती और मासूमियत भरने की कोशिश की है। तो तैयार हो जाइए मस्ती, रोमांस और थोड़ी-सी शरारत के साथ ‘चोर बाज़ारी फिर से’ सुनने के लिए।
गाना अब सभी म्यूज़िक प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!