नक्सली हमले में शहीद हुए कमांडोज के परिवारों को मिलेगा एक-एक करोड़, सरकारी नौकरी और मकान भी देगी सरकार

Edited By Updated: 10 May, 2025 12:18 PM

families of the martyred commandos will get rs 1 crore each

तेलंगाना के मुलुगु जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान मारे गए ग्रेहाउंड्स कमांडो के परिवारों को राज्य सरकार ने बड़ी सहायता देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने घोषणा की है कि शहीद हुए तीनों कमांडो के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए की...

नेशनल डेस्क: तेलंगाना के मुलुगु जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान मारे गए ग्रेहाउंड्स कमांडो के परिवारों को राज्य सरकार ने बड़ी सहायता देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने घोषणा की है कि शहीद हुए तीनों कमांडो के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए की विशेष अनुग्रह राशि दी जाएगी। इसके साथ ही परिवार को सरकारी नौकरी, 300 वर्ग गज का प्लॉट और अन्य लाभ भी दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री कार्यालय से शुक्रवार देर रात जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि यह सहायता “सुरक्षा योजना” के तहत दी जाएगी। इसके तहत 80 लाख रुपए नकद, एक आवासीय भूखंड और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
PunjabKesari
कैसे हुआ हादसा
8 मई की सुबह करीब 6 बजे, मुलुगु जिले के वजीदु पुलिस थाना क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान ग्रेहाउंड्स कमांडो और पुलिस बल बारूदी सुरंगों व बमों को निष्क्रिय कर रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी (IED) विस्फोट में तीन कमांडो शहीद हो गए। मुख्यमंत्री रेड्डी ने इन जवानों की शहादत को "अमूल्य बलिदान" बताते हुए परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें...
- PAK की फतह-2 मिसाइल भारत ने की ध्वस्त, जानिए क्यों खतरनाक मानी जाती है ये मिसाइल

 
भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ ‘ऑपरेशन बुनियान उल मर्सूस’ (Operation Bunyan ul Marsoos) की शुरुआत करते हुए फतह-2 मिसाइल दागी। यह मिसाइल हरियाणा के सिरसा इलाके की ओर भेजी गई थी, लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों की सतर्कता से इसे रास्ते में ही इंटरसेप्ट कर हवा में नष्ट कर
दिया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!