Virat Kohli : विराट कोहली का टेस्ट से संन्यास... भारतीय क्रिकेट को लगा एक और बड़ा झटका

Edited By Updated: 10 May, 2025 08:28 AM

virat kohli has decided to say goodbye to test cricket

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, कोहली ने अपना इरादा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को बता दिया है। हालांकि बोर्ड ने उन्हें अंतिम निर्णय से पहले...

नेशनल डेस्क: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, कोहली ने अपना इरादा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को बता दिया है। हालांकि बोर्ड ने उन्हें अंतिम निर्णय से पहले फिर से सोचने की सलाह दी है। यह ख़बर ऐसे समय आई है जब रोहित शर्मा पहले ही टेस्ट क्रिकेट से विदाई ले चुके हैं, और अब कोहली के फैसले से भारतीय टेस्ट क्रिकेट एक और अनुभवी स्तंभ को खो सकता है।

प्रदर्शन में गिरावट बनी वजह?
हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में कोहली का प्रदर्शन उनके स्तर के मुताबिक निराशाजनक रहा। उन्होंने सीरीज में सिर्फ 23.75 की औसत से रन बनाए और अक्सर ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर आउट होते रहे। कुल 9 पारियों में कोहली ने 190 रन बनाए, जिसमें एकमात्र शतक नाबाद रहा। पिछले 5 वर्षों में उन्होंने 37 टेस्ट मैच खेले और केवल 3 शतक जड़े, वहीं उनका औसत भी 35 से नीचे आ चुका है।

IPL में फॉर्म में दिखे, लेकिन टेस्ट में ठहराव
हालांकि विराट कोहली ने IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक 11 मुकाबलों में 505 रन बना लिए हैं और लगातार रन बरसा रहे हैं। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वह पुरानी लय वापस नहीं ला पाए, जो उनके इस फैसले की एक अहम वजह मानी जा रही है।

कोहली का टेस्ट करियर: एक गौरवशाली सफर
36 वर्षीय विराट कोहली ने अब तक 123 टेस्ट मैचों में 9,230 रन बनाए हैं। इसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने भारतीय टेस्ट क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया—चाहे वह विदेश में ऐतिहासिक जीतें हों या आक्रामक कप्तानी का युग।

क्या यह टेस्ट टीम के युग का अंत है?
रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली का संभावित संन्यास भारत के टेस्ट क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत की ओर इशारा करता है। दो दिग्गजों की विदाई टीम के संतुलन और अनुभव दोनों के लिए बड़ी चुनौती होगी। अब देखना यह है कि BCCI कोहली को मनाने में सफल होता है या नहीं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!