Breaking




विवेक रंजन अग्निहोत्री की सामने आई 'द दिल्ली फाइल्स' के एडिट रूम की झलक

Updated: 14 Apr, 2025 04:21 PM

vivek ranjan agnihotri glimpse of the edit room of  the delhi files  revealed

फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री उन डायरेक्टर्स में से हैं जो सच्चाई को बेबाकी से दिखाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी पिछली फिल्मों में भी कई सच्ची घटनाओं को पर्दे पर उतारा है।

नई दिल्ली। फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री उन डायरेक्टर्स में से हैं जो सच्चाई को बेबाकी से दिखाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी पिछली फिल्मों में भी कई सच्ची घटनाओं को पर्दे पर उतारा है और अब एक बार फिर "द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर " के साथ एक दमदार कहानी लेकर लौट रहे हैं।

जहां एक तरफ दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि इस बार डायरेक्टर क्या लेकर आ रहे हैं, वहीं विवेक रंजन अग्निहोत्री ने एडिट रूम से एक झलक शेयर की है, जिससे साफ है कि फिल्म की कहानी एक बेहद रियल और इंटेंस सब्जेक्ट पर आधारित है।

फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया पर द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर के एडिट रूम की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक अखबार की हेडलाइन दिख रही है: "मुर्शिदाबाद में दंगे!" इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा:

"#TheDelhiFiles: Bengal Chapter. जल्द आ रहा है।

यह फोटो एडिट रूम की है।

ये सीन एक साल पहले लिखा गया था और पिछले नवंबर में शूट किया गया।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri)

मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये इतनी जल्दी हकीकत से मेल खाएगा।

 #TheDelhiFiles दबे-कुचले सचों से पर्दा उठाने आ रही है—अतीत हो या वर्तमान, सब सामने आएगा। तैयार हो जाइए।"

द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर का डायरेक्शन विवेक रंजन अग्निहोत्री कर रहे हैं। इसे अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी मिलकर बना रहे हैं। फिल्म को तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शन ने पेश किया है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!