जानिए कितनी महंगी है एक S-400 मिसाइल, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश!

Edited By Updated: 09 May, 2025 01:50 AM

know how expensive is an s 400 missile

रूस का S-400 ट्रायंफ वायु रक्षा प्रणाली दुनिया की सबसे आधुनिक और ताकतवर एयर डिफेंस तकनीकों में से एक मानी जाती है. इसे लंबी दूरी की मिसाइलों से हवाई खतरे को नष्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है. यह सिस्टम दुश्मन के लड़ाकू विमान, ड्रोन, क्रूज़ मिसाइल...

नेशनल डेस्क: रूस का S-400 ट्रायंफ वायु रक्षा प्रणाली दुनिया की सबसे आधुनिक और ताकतवर एयर डिफेंस तकनीकों में से एक मानी जाती है. इसे लंबी दूरी की मिसाइलों से हवाई खतरे को नष्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है. यह सिस्टम दुश्मन के लड़ाकू विमान, ड्रोन, क्रूज़ मिसाइल और यहां तक कि बैलिस्टिक मिसाइल को भी इंटरसेप्ट कर सकता है. भारत, तुर्की और चीन जैसे देश पहले ही इस प्रणाली को खरीद चुके हैं.

एक S-400 मिसाइल की कीमत कितनी होती है?

इस सिस्टम में कई तरह की मिसाइलें इस्तेमाल होती हैं और हर मिसाइल की लागत अलग होती है. जानकारी के अनुसार, एक S-400 मिसाइल की कीमत $3 लाख (लगभग 2.5 करोड़ रुपये) से लेकर $1 मिलियन (8.3 करोड़ रुपये) तक हो सकती है. कुछ लंबी दूरी की मिसाइलों जैसे 40N6E की कीमत $1-2 मिलियन तक जाती है.

S-400 में कौन-कौन सी मिसाइलें होती हैं?

S-400 सिस्टम में चार प्रमुख मिसाइलें होती हैं:

इनमें से 40N6E सबसे महंगी और शक्तिशाली मानी जाती है.

महंगी क्यों होती हैं ये मिसाइलें?

S-400 मिसाइलें केवल स्टील और बारूद का टुकड़ा नहीं हैं. ये हाई-टेक सेंसर, सटीक नेविगेशन, इलेक्ट्रॉनिक गाइडेंस और एडवांस्ड इंजन से लैस होती हैं. यह सिस्टम एक साथ कई टारगेट को ट्रैक कर सकता है और उसी हिसाब से मिसाइल दागता है. इन्हें बनाने में उच्च तकनीक और रिसर्च की लागत भी जुड़ी होती है. यही कारण है कि एक मिसाइल की कीमत कई करोड़ रुपये तक पहुंच जाती है.

महंगी मिसाइल से सस्ता ड्रोन कैसे रोकेगा?

हाल ही में X (पूर्व ट्विटर) पर कई विशेषज्ञों ने बताया कि S-400 मिसाइल से अगर कोई सस्ता कामिकेज़ ड्रोन (जैसे कि $20,000 वाला) गिराया जाए, तो वो आर्थिक रूप से घाटे का सौदा बनता है. यानी एक 20 लाख रुपये का ड्रोन गिराने में 8 करोड़ की मिसाइल खर्च हो रही है. इस वजह से कई देश अब लो-कॉस्ट एंटी-ड्रोन सिस्टम पर ज्यादा जोर दे रहे हैं.

तुर्की और भारत जैसे सौदे क्या बताते हैं?

तुर्की ने रूस से $2.5 बिलियन में 4 S-400 बैटरियां खरीदी थीं, जिसमें लगभग 144 मिसाइलें शामिल थीं. इसका औसत देखें तो एक मिसाइल की कीमत लगभग $17.36 मिलियन आती है, लेकिन इसमें लॉन्चर, रडार और अन्य उपकरण भी शामिल होते हैं. विशेषज्ञ मानते हैं कि असल में प्रति मिसाइल लागत $0.5 मिलियन से $1 मिलियन के बीच है.

अमेरिका की तुलना में सस्ता है S-400

अमेरिका के THAAD और पैट्रियट सिस्टम की तुलना में S-400 को सस्ता माना जाता है. CNBC की एक रिपोर्ट के अनुसार, S-400 की एक बैटरी की कीमत लगभग $500 मिलियन हो सकती है, जबकि अमेरिकी THAAD बैटरी की कीमत $3 बिलियन तक जाती है.

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!