Live Update: भारत के हमलों से पाक सेना में खौफ, कई पायलटों का जंग में जाने से इंकार

Edited By Updated: 09 May, 2025 01:45 AM

army chief asim munir faces ouster amid india conflict

भारत द्वारा "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत की गई सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में राजनीतिक और सैन्य अस्थिरता बढ़ गई है। पाकिस्तानी सेना के....

Islamabad: भारत द्वारा "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत की गई सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में राजनीतिक और सैन्य अस्थिरता बढ़ गई है। पाकिस्तानी सेना के भीतर असंतोष की खबरें सामने आ रही हैं, और सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की स्थिति पर सवाल उठ रहे हैं। हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद, पाकिस्तान की सेना में आंतरिक असंतोष की खबरें सामने आई हैं। एक वायरल पत्र के अनुसार, कई सैन्य अधिकारियों ने इस्तीफा देने की इच्छा जताई है, जिससे सेना की एकता पर सवाल उठने लगे हैं।  विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना के भीतर असंतोष बढ़ रहा है और आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर को हटाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। उनकी जगह लेफ्टिनेंट जनरल शाहिद इमरान मिर्जा को पाकिस्तान आर्मी की कमान सौंपे जाने की चर्चा तेज हो गई है।

Live Update:

  •  भारत से पंगा लेकर चारों तरफ से घिरा पाकिस्तान।  BLA ने कई चौकियों पर  कब्जा कर अपने झंडे लगा दिए हैं।
  • भारत के हमलों से पाक सेना में खौफ। कई पायलटों का जंग में जाने से इंकार
  • भारत के बड़े हमले में Pok को बड़ा नुकसान।
  •  अरब सागर में पाक के करीब पहुंची नेवी
  • भारतीय सेना का बड़ा एक्शन, पकड़ा गया पाकिस्तानी पायलट।
  •  अमेरिका से पाकिस्तान के लिए बुरी खबर,  अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने लगाई  फटकार।
  •  पैशावर के 20 इलाकों में ताबड़तोड़ धमाके। 
  • पाकिस्तान के 10 शहरों में एमरजैंसी लागू।
  •  लाहौर, कराची इस्लामाबाद में ब्लैकआउट, बहावलपुर में बड़ा धमाका ।
  • पाक सीमा पर भारत की तोपें गरज रही हैं व  बहावलपुर में बड़ा धमाके के बाद ब्लैकआऊट व एमरजैंसी लागू। 
  • अब भारतीय नौसेना का बड़ा हमला, कराची पोर्ट पर की समुद्री कार्रवाई।
  • पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में  चार अलग-अलग जगहों पर श्रृंखलाबद्ध हमले हुए।
  • पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में आज एक बड़ा धमाका हुआ।
  • यह विस्फोट ISI (इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस) के दफ्तर के पास हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई।
  • धमाके की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी और आसपास की इमारतों के शीशे टूट गए।
  • पाक के बहावलपुर में ब्लैक आऊट।
     

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि बलूचों ने पाक सेना की कई चौकियां भी उड़ा दी हैं।  बलूचिस्तान में स्वतंत्रता की मांग को लेकर जारी संघर्ष में बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्तान की सुरक्षा चौकियों पर जोरदार हमले किए हैं। इन हमलों में कई चौकियां तबाह हो गईं और पाकिस्तान सेना के कई जवान घायल हो गए। सूत्र बताते हैं कि हालिया सैन्य असफलताओं और भारत की ओर से किए गए तीखे जवाबी हमलों के बाद पाकिस्तानी सेना के उच्च अधिकारियों में जनरल मुनीर की रणनीति को लेकर नाराजगी है। भारत की घातक एयरस्ट्राइक्स और कराची पोर्ट पर हुए समुद्री हमले के बाद से ही पाक आर्मी में नेतृत्व परिवर्तन की मांग जोर पकड़ रही है।लेफ्टिनेंट जनरल शाहिद मिर्जा को एक समझदार और सख्त रणनीतिकार माना जाता है। वे ISI के पूर्व अधिकारी भी रह चुके हैं और सेना के भीतर उनकी मजबूत पकड़ है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान के पावर सेंटर रावलपिंडी में कई जनरल्स ने उनके नाम पर सहमति जता दी है।

 

हालांकि अभी तक यह पूरी प्रक्रिया आंतरिक स्तर पर चल रही है और इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन यदि हालात ऐसे ही बने रहे तो पाकिस्तान में   बड़ा सैन्य तख्तापलट हो सकता है। इसके साथ ही, सोशल मीडिया पर #MunirOut जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं, जिसमें जनरल असीम मुनीर के इस्तीफे की मांग की जा रही है। पूर्व सैन्य अधिकारी आदिल राजा ने आरोप लगाया है कि पहलगाम हमले के पीछे मुनीर का हाथ है, जिससे उनके खिलाफ नाराजगी और बढ़ गई है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के हमले के जवाब में संयम बरतने की बात कही है, जबकि सेना ने आक्रामक प्रतिक्रिया दी है। 

 

सेना ने दावा किया है कि भारत के हमले में 31 लोग मारे गए हैं और 57 घायल हुए हैं, और उन्होंने इसका "माकूल जवाब" देने की बात कही है। इस मतभेद ने सरकार और सेना के बीच तनाव को उजागर किया है, जिससे राजनीतिक अस्थिरता और बढ़ गई है। जनरल असीम मुनीर की कठोर नीतियों और आंतरिक असंतोष के बीच, पाकिस्तान एक गंभीर संकट की ओर बढ़ रहा है। सेना और सरकार के बीच बढ़ते मतभेद, और जनता के बीच बढ़ती नाराजगी, देश को अस्थिरता की ओर ले जा सकते हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!