ज़ारा का स्टाइल, नीलकमल की आवाज़... टी-सीरीज़ प्रस्तुति "कुड़ी अनजानी" है एक पूरा धमाका

Edited By Updated: 25 Jun, 2025 02:32 PM

zaara s style neelkamal s voice  kudi anjaani is a total blast

गाने में ज़ारा न सिर्फ हुकस्टेप को बखूबी करती हैं, बल्कि हर आउटफिट में ग्लैमर और ग्रेस के साथ छा जाती हैं।

मुंबई। भूषण कुमार की टी-सीरीज़ पेश करती है अपना लेटेस्ट धमाकेदार सॉन्ग "कुड़ी अनजानी", जिसे आवाज़ दी है हिटमेकर नीलकमल सिंह ने। इस गाने में ज़ारा येसमिन एक के बाद एक जबरदस्त लुक्स में नज़र आ रही हैं और हर बीट पर पूरे कॉन्फिडेंस के साथ परफॉर्म करती हैं। ज़ारा की स्क्रीन प्रेजेंस इतनी दमदार है कि नज़र हटाना मुश्किल हो जाता है।

गाने में ज़ारा न सिर्फ हुकस्टेप को बखूबी करती हैं, बल्कि हर आउटफिट में ग्लैमर और ग्रेस के साथ छा जाती हैं। उनकी एनर्जी इस गाने की जान बन जाती है। उनके साथ नज़र आते हैं गायक-अभिनेता नीलकमल सिंह, जिनकी जोशीली आवाज़ और परफॉर्मेंस गाने को एक कैची देसी-पॉप फ्लेवर देती है। वीडियो में दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री गाने की रफ्तार को बनाए रखती है।

गाना गाया गया है नीलकमल सिंह और मशहूर प्लेबैक सिंगर हेमा सरदेसाई द्वारा। म्यूज़िक दिया है लिजो जॉर्ज और अगोश ने, जबकि बोल लिखे हैं लिजो जॉर्ज और दिग्गज गीतकार आनंद बख्शी द्वारा। वीडियो का निर्देशन और कोरियोग्राफी की है राहुल शेट्टी ने, जिन्होंने इसे रंग, डांस और अच्छे वाइब्स से भरपूर बना दिया है।

चाहे पार्टी में डांस करना हो या रोड ट्रिप पर वाइब करना — कुड़ी अनजानी आपका अगला गो-टू एंथम बनने वाला है। यह गाना अब सभी प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स और टी-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!