Edited By ,Updated: 03 May, 2016 11:59 AM

फैशन आए दिन बदलता है। इस समर सीजन धोती पेंट का फैशन खूब ट्रैंड में चल रहा है। धोती ट्रैडीशनल इंडियन आऊटफिट है, जिसे पहले ज्यादातर पुरुष कुर्ते के साथ पहनते थे
फैशन आए दिन बदलता है। इस समर सीजन धोती पेंट का फैशन खूब ट्रैंड में चल रहा है। धोती ट्रैडीशनल इंडियन आऊटफिट है, जिसे पहले ज्यादातर पुरुष कुर्ते के साथ पहनते थे लेकिन बदलते जमाने के साथ धोती स्टाइल आऊटफिट्स महिलाओं के वार्डरोब में भी शामिल हो गया।
फैशन की बात करें तो लोग बॉलीवुड फैशन के मुरीद हैं। बॉलीवुड सितारों की ड्रैसिंग सेंस और डिजाइनर आऊटफिट्स को लोग फॉलो करते हैं। इस समर सीजन मॉडल्स से लेकर बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी धोती स्टाइल फैशन के रंग में रंगें नजर आ रहे हैं।
दरअसल, ट्रैडीशनल धोती को मॉडर्न स्टाइल में पेश किया गया है। डिजाइनरों ने अपनी कलैक्शन में धोती को कैजुअल से डिजाइनर लुक दी है, जिसमें फैब्रिक, कलर्स और डिजाइंस का यूनिक कांबीनेशन देखने को मिल रहा है। धोती पर किया पर्ल, जरदोजी और जरकन एम्ब्रायडरी वर्क इसे और भी रॉयल व एक्सपेंसिव लुक देता है।
यह स्टाइल सिर्फ लड़कियों के लिए ही नहीं बल्कि लड़कों को भी खूब पसंद आ रहा है। इस स्टाइल में खास लड़कों के लिए ग्रूम कलैक्शन भी शामिल की गई है। धोती पेंट स्टाइल में ड्रैपिंग को ज्यादा रखते हुए इसे लूज कटिंग दी गई है जबकि प्लीट्स को हैवी रखा गया है।
वेस्टर्न आऊटफिट के साथ भी धोती पेंट का अच्छा मेल देखने को मिल रहा है। आप टैरिबल प्रिंट्स, फ्यूजन, ब्राइट कलर की धोती के साथ टॉप, टुनिक्स, कुर्ती, शर्ट और फ्रॉक आदि वियर कर सकते हैं। वैसे ज्यादातर लड़किया कुर्ती, लांग कमीज, एलाइन कमीज और फ्रॉक के साथ ही इन्हें पहनना पसंद कर रही है। वहीं, धोती स्टाइल साड़ी में भी लड़कियां ग्रैसफुल लुक में नजर आती हैं।