itel  A95 5G: AI-संचालित और प्रीमियम लुक के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ  itel  A95 5G

Edited By Deepender Thakur,Updated: 20 Apr, 2025 02:06 PM

itel a95 5g launched in indian market

itel का नया A95 5G स्मार्टफोन उन उपभोक्ताओं के लिए डिज़ाइन किया गया है जो एक प्रीमियम स्मार्टफोन की तलाश में हैं, जिसमें शानदार डिज़ाइन और अत्याधुनिक फीचर्स का अनूठा संयोजन हो ।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हो रहे लगातार इनोवेशंस के इस युग में स्मार्टफोन उपभोक्ता ऐसे फ़ोन की तलाश में रहता है  जो उनके स्मार्टफोन को टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तो इक्कीस रखे ही , साथ ही वो दिखने में  मजबूत और स्टाइलिश भी हो। उसका फ़ोन मल्टीटास्किंग में सक्षम हो , कहीं हैंग न हो, फ़ोन का  डिसप्ले शानदार हो,  फ़ोन की बैटरी लम्बी चलने वाली हो, वो एआई इनेबल्ड हो , 5 जी इनेबल्ड हो , उसका कैमरा शानदार हो , रिफ्रेश रेट में उत्तम हो-  जैसे कई फीचर्स हैं जो एक उपभोक्ता स्मार्टफोन खरीदते वक्त देखता है। कंपनियां भी उसकी इसी मांग को पूरा करने में जुटी हुई हैं और उसके  समक्ष स्मार्टफोन में  डिमांड्स से भी ज्यादा फीचर्स परोस रही हैं। itel  का नया  A95 5G  स्मार्टफोन इसी प्रयास का परिणाम है, जो उपभोक्तओं को भर -भर कर फीचर्स प्रदान कर रहा है।

itel का नया A95 5G स्मार्टफोन  उन उपभोक्ताओं के लिए डिज़ाइन किया गया है जो एक प्रीमियम स्मार्टफोन की तलाश में हैं, जिसमें शानदार डिज़ाइन और अत्याधुनिक फीचर्स का अनूठा संयोजन हो । शक्तिशाली AI-ड्रिवन अनुभवों के साथ itel का नया A95 5G स्मार्टफोन उपयोगकर्ता के दैनिक कार्यों को अधिक सरल और सहज बनाता है। दिखने में यह स्मार्टफोन मजबूत और एलिगेंट  है जो एक प्रीमियम लुक देता है। A95 5G IP54-रेटेड है जो धूल और पानी प्रतिरोधी है और स्क्रीन सुरक्षा के लिए इसमें पांडा MN228 ग्लास लगा है। फोन  D6300 (6nm) चिपसेट से युक्त है और  AI-संचालित - Ask AI ( Aivana) फीचर से युक्त है। भविष्य-प्रूफ कनेक्टिविटी के लिए A95 5G कई SA और NSA 5G बैंड को सपोर्ट  करता है। रिस्पॉन्सिव अनुभव के लिए यह स्मार्टफोन  120Hz रिफ्रेश रेट + 240Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है।

A95 5G स्मार्टफोन  7.8 मिमी पतला लेकिन मज़बूत लुक के साथ आता है जो एक प्रीमियम फील बनाए रखता है।  कई घरेलू उपकरणों को नियंत्रित करने के लिए इस  स्मार्टफोन  से इन्फ्रारेड रिमोट की तरह भी काम लिया जा सकता है । यह फ़ोन एआई चार्जिंग सुरक्षा  से भी युक्त है जो इसे इंटेलिजेंट चार्जिंग प्रबंधन (जो बैटरी स्वास्थ्य को अनुकूलित करता है) चार्जिंग चक्रों के दौरान बैटरी की सुरक्षा करते हुए इसे लम्बे समय तक चलने में सक्षम बनाती है। सुचारू मल्टीटास्किंग के लिए itel का A95 5G स्मार्टफोन  LPDDR4X RAM + UFS 2.2 स्टोरेज से युक्त है। इस स्मार्टफोन का 12GB (6+6) RAM + 128GB ROM - 8GB(4GB+4GB) संस्करण भी उपलब्ध है और यह स्मार्टफोन Android 14 को सपोर्ट करता है। स्मार्टफ़ोन में  6.67" HD+ IPS पंच-होल डिस्प्ले है  और 480 निट्स ब्राइटनेस है, जो एक जीवंत लुक + डायनामिक बार देता है। यह स्मार्टफोन पूरे दिन चलने वाली 5000mAh की बैटरी से युक्त है। 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट (बॉक्स के अंदर 10W चार्जर)। स्मार्टफोन में AI-एन्हांस्ड कैमरा है। प्राइम कैमरा 50MP का है और फ्रंट कैमरा 8MP का है। अलग-अलग कैमरा मोड - स्काई शॉप, डुअल वीडियो, व्लॉग मोड उपभोक्ता को व्यापक विकल्प प्रदान करता है। इसके इलावा स्थिर इंटरनेट स्पीड के लिए डुअल-बैंड WiFi (2.4GHz + 5GHz) का फीचर और  त्वरित और सुरक्षित पहुँच के लिए साइड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर मिलते हैं ।

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!