Mahindra ने XUV7OO के लिए सेट किया सेल टारगेट, 2022 की मिड-जनवरी तक सेल करनी होगी इतनी यूनिट

Edited By Piyush Sharma,Updated: 29 Oct, 2021 04:56 PM

mahindra sets sale target for xuv7oo

महिंद्रा ने हाल ही में अपनी नई महिंद्रा XUV700 को लॉन्च किया था। जिसके बाद 7 अक्टूबर से इसकी बुकिंग्स शुरु की जा चुकी हैं। कंपनी द्वारा पहले ही इस बात का खुलासा कर दिया गया था कि पेट्रोल एडिशन की डिलीवरी 30 अक्टूबर से शुरू की जाएगी, और लगभग एक महीने...

ऑटो न्यूज़ : महिंद्रा ने हाल ही में अपनी नई महिंद्रा XUV700 को लॉन्च किया था। जिसके बाद 7 अक्टूबर से इसकी बुकिंग्स शुरु की जा चुकी हैं। कंपनी द्वारा पहले ही इस बात का खुलासा कर दिया गया था कि पेट्रोल एडिशन की डिलीवरी 30 अक्टूबर से शुरू की जाएगी, और लगभग एक महीने बाद इसके डीज़ल वेरिएंट की डिलीवरी भी शुरु कर दी जाएगी।

कंपनी ने अपनी नई कार को लेकर एक सेल टारगेट सेट किया है। जिसके तहत कंपनी को 2022 में मिड-जनवरी तक नई कार के 14,000 हज़ार यूनिट्स सेल करने होंगे। बुकिंग के दौरान कंपनी द्वारा नई कार के लिए हेवी डिमांड दर्ज की गई है। बुकिंग शुरु होने के दो दिन के अंदर ही 50,000 और दो सप्ताह के अंदर 65,000 यूनिट्स की सेल के आंकड़े को पार किया था।

PunjabKesari

नई XUV700 दो प्रोडक्ट-लाइन - एंट्री-लेवल MX और हायर AdrenoX सीरीज़ में उपलब्ध है। AdrenoX सीरीज़ को आगे तीन ट्रिम लेवल- AX3, AX5 और AX7 में बांटा गया है। इसके अलावा कंपनी ने इस कार को वेरिएंट और पावरट्रेन के आधार 5 और 7-सीटर लेआउट में रखा है। महिंद्रा ने AX7 ट्रिम के शीर्ष पर एक 'लक्जरी पैक' भी दिया गया है, जोकि सोनी 3D सराउंड साउंड सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, वॉयरलेस फोन चार्जर और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसी कई सुविधाओं से लैस होगा।

PunjabKesari

महिंद्रा XUV700 की लॉन्चिंग के बाद कंपनी द्वारा इसके अन्य वेरिएंट्स की घोषणा की जा रही है। महिंद्रा XUV700 की कीमत 12.49 से 22.99 लाख रुपये तक की है। महिंद्रा के 5-सीटर लेआउट मुकाबला Tata Harrier ,MG Hector, Hyundai Creta और Kia Seltos से होगा। जबकि7-सीटर का मुकाबला Hyundai Alcazar, Tata Safari और MG Hector Plus से होगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!