मर्सिडीज एस क्लास भारत में हुई लॉन्च, कीमत 2.17 करोड़ रुपए

Edited By Piyush Sharma,Updated: 18 Jun, 2021 08:30 PM

mercedes s class launched in india priced at rs 2 17 crore

मर्सिडीज बेंज ने अपनी नई जनरेशन वाली एस-क्लास को भारत में लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 2.17 करोड़ रुपए एक्स शोरूम तय की गई है।

ऑटो डेस्क : मर्सिडीज बेंज ने अपनी नई जनरेशन वाली एस-क्लास को भारत में लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 2.17 करोड़ रुपए एक्स शोरूम तय की गई है। यहां आपको बताते चले कि जर्मनी की दिग्गज कार निर्माता कंपनी ने इस साल भारत में अपनी 15 कारों को लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है। इसी क्रम में मर्सिडीज बेंज एस-क्लास को भी लॉन्च किया गया है।

PunjabKesari

एक साल पहले आई थी अंतरराष्ट्रीय बाजार में

कंपनी ने अपनी इस प्रीमियम सेडान को एक साल पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च किया था। कोरोना महामारी के कारण भारत में इसकी लॉन्चिग देरी से हो पाई है। एस- क्लास को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने इसकी सर्विस पैकेज को भी पेश किया है, जिसकी कीमत 82,900 रुपए से शुरू होती है। नई मर्सिडीज बेंज एस क्लास कंपनी की सबसे शानदार कारों में से एक है। इस कार को 2021 वर्ल्ड कार अवार्डस में वर्ल्ड लग्जरी कार ऑफ द ईयर का खिताब भी मिल चुका है।

एस क्लास में मिलेंगे दो वैरिएंट

कंपनी ने मर्सिडीज बेंज एस क्लास को दो वैरिएंट में उतारा है। इनमें 400डी और 450 4मेटिक शामिल हैं। 2021 मर्सिडीज एस क्लास 400डी की एक्स शोरूम कीमत 2.17 करोड़ रुपए और 2021 मर्सिडीज बेंज एस क्लास 450 4मेटिक की एक्स शोरूम कीमत 2.19 करोड़ रुपए है।

PunjabKesari

अब बात परफामेंस की

अब अगर बात करें परफार्मेंस की तो 2021 मर्सिडीज बेंज एस क्लास 400डी में पॉवर के लिए 3.0 लीटर (2925 सीसी) का इन लाइन 6 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है। इसका इंजन 3600 से 4200 आरपीएम पर 325 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 1200 से 3200 आरपीएम पर 700 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 250 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड भी मिलती है। वहीं यह कार 5.4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर की रफ्तार हासिल कर सकती है।

वहीं मर्सिडीज बेंज एस क्लास 450 4मेटिक में 3.0 लीटर (2999 सीसी) का इन-लाइन 6 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है। इसका इंजन 5500 से 6100 आरपीएम पर 362 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 1600 से 4500 आपीएम पर 500 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। एस क्लास बेंज की लंबाई 5289 मिलीमीटर, चौड़ाई 1954 मिलीमीटर और ऊंचाई 1503 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 3216 मिलीमीटर है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!