मुरथल गैंगरेप: आज हाईकोर्ट में जारी हो सकते हैं पीड़ितों के ऑडियो-वीडियो

Edited By ,Updated: 04 May, 2016 12:27 PM

murthal rape victims may be issued in the high court today audio and video

जाट आंदोलन के दौरान हुए मुरथल गैंगरेप की सुनवाई बुधवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ में हो रही है।

चंडीगढ़ : जाट आंदोलन के दौरान हुए मुरथल गैंगरेप की सुनवाई बुधवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ में हो रही है। जानकारी के मुताबिक, सुनवाई के दौरान हरियाणा पुलिस मुरथल गैंगरेप को लेकर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर सकती है। वहीं, एमिकस अनुपम गुप्ता पीड़ितों के ऑडियो और वीडियो टेप भी जारी कर सकते हैं। फरवरी 2016 में हरियाणा में जाट आंदोलन के दौरान आंदोलनकारियों ने महिलाओं को अपना निशाना बनाया था। पंजाब के लुधियाना की तीन से चार महिलाओं ने छेड़छाड़ की शिकायत दी है।
 

हाल ही में करनाल वूमेन सेल की डीएसपी सुखविंदर कौर पुलिस फोर्स के साथ लुधियाना पहुंची थीं। यहां उन्होंने उन महिलाओं से बातचीत की थी, जिन्होंने जाट आंदोलन के दौरान मारपीट और छेड़छाड़ की शिकायत दी थी। पूछताछ के दौरान महिलाओं ने और उनके साथ मौजूद ड्राइवरों ने बताया कि जब वे लुधियाना से करनाल के रास्ते दिल्ली के लिए निकले तो करनाल के नजदीक प्रदर्शनकारी उनपर पथराव कर रहे थे। इसके अलावा उन्होंने देखा कि कुछ महिलाएं जख्मी हालत में जिनके कपड़े फटे हुए थे। सड़क पर खुद को बचाने के लिए दौड़ रही थी और उनके पीछे प्रदर्शनकारी दौड़ रहे थे। महिलाओं ने बताया कि उन्हें प्रदर्शनकारियों ने बंधी बना लिया। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!