कंधों का दर्द सर्द मौसम में आम बात हो जाती है। हाथ को ऊपर या पीछे लाने पर तेज दर्द, सूजन, सोते समय करवट लेने पर दर्द लोगों को ज्यादा परेशानी देता है।
कंधों का दर्द सर्द मौसम में आम बात हो जाती है। हाथ को ऊपर या पीछे लाने पर तेज दर्द, सूजन, सोते समय करवट लेने पर दर्द लोगों को ज्यादा परेशानी देता है। दिनचर्या से जुड़े काम जिसमें कंधे के जोड़ों का मूवमेंट जरूरी है। इस लिए इस वीडियो के जरिए आज हम लेकर आए हैं स्टिक एक्सरसाइज जिसे करने से आप राहत मिलेगी।
लोग कहते हैं केला खाने से बढ़ती है खांसी,लेकिन इस नुस्खे से झटपट होंगे ठीक
NEXT STORY