10 सितंबर तक करवाएं आयुष्मान भारत योजना में पंजीकरण

Edited By Surinder Kumar,Updated: 01 Sep, 2021 04:31 PM

get registered in ayushman bharat scheme by 10th september

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र परिवार 10 सितंबर 2021 तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं तथा योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाने की सुविधा जिला के समस्त लोकमित्र केन्द्रों में उपलब्ध है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन...


ऊना,  (विशाल): आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र परिवार 10 सितंबर 2021 तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं तथा योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाने की सुविधा जिला के समस्त लोकमित्र केन्द्रों में उपलब्ध है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन कुमार शर्मा ने बताया कि कार्ड बनवाने के उपरांत अस्पताल में दाखिल होने पर 5 लाख रुपए तक के नि:शुल्क इलाज की सुविधा का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिला ऊना में 24 अस्पताल इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत हैं। इस योजना का आरम्भ 1 नवम्बर 2018 को किया गया था, जिसके अंतर्गत जिला ऊना में 66,505 के लगभग परिवारों का पंजीकरण किया जा चुका है। परिवार के प्रत्येक सदस्य को अपना राष्ट्रीय स्वास्थ बीमा योजना का स्मार्ट कार्ड, आधार कार्ड और राशन कार्ड लेकर नजदीकी लोक मित्र केंद्र में जाना होगा और परिवार के प्रत्येक सदस्य को अपना फिंगर प्रिंट देना होगा। इसके अतिरिक्त जिन परिवारों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के सन्दर्भ में पत्र आए हैं, उन परिवारों को भी इस योजना में शामिल किया गया है तथा उन परिवारों को भी अपना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का पत्र, आधार कार्ड तथा राशन कार्ड लेकर नजदीकी लोकमित्र केंद्र में परिवार सहित जाकर फिंगर प्रिंट देना होगा। 
सी.एम.ओ. ने बताया कि योजना के अंतर्गत लोक मित्र केन्द्र, कॉमन सर्विस सेंटर नामांकन करने और निर्धारित दस्तावेजों को अपलोड करने के लिए लाभार्थी से 30 रूपए प्रति कार्ड शुल्क लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना में सभी तरह की आम व गंभीर बीमारियों को शामिल किया गया है। लाभार्थी देश एवं प्रदेश के पंजीकृत अस्पतालों तथा पीजीआई चंडीगढ़ में जाकर इलाज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला समन्वयक दीपक चब्बा के मोबाइल नंबर 98824-87364 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!