घर के दरवाजे की सुंदरता में चार चांद लगाती डैकोरेटिव नेम प्लेट्स (watch pics)

Edited By ,Updated: 30 Apr, 2015 08:41 AM

article

आजकल घर के बाहर या फ्लैट के दरवाजे पर लगी आकर्षक नेम-प्लेट्स हरेक आगंतुक का ध्यान अपनी तरफ अवश्य खींचती हैं । आज नेम-प्लेट न केवल स्टाइल स्टेटमैंट बन गई है बल्कि ...

आजकल घर के बाहर या फ्लैट के दरवाजे पर लगी आकर्षक नेम-प्लेट्स हरेक आगंतुक का ध्यान अपनी तरफ अवश्य खींचती हैं । आज नेम-प्लेट न केवल स्टाइल स्टेटमैंट बन गई है बल्कि उससे घर में रहने वाले व्यक्ति की पसंद और पर्सनैलिटी का भी पता चलता है । आपके घर आने वालों पर फर्स्ट इम्प्रैशन नेम-प्लेट का ही पड़ता है । डिजाइनर नेम-प्लेट देखते ही एक बार तो आगंतुक तारीफ किए बिना नहीं रह पाता। नेम प्लेट बनवाते समय कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखें : 

- नेम प्लेट अच्छी क्वालिटी की, आकर्षक व स्टाइलिश होनी चाहिए ।

- दरवाजा कई बार बंद होता व खुलता है, अत: नेम प्लेट का मजबूत होना जरूरी है ताकि झटका लगने पर गिरने से वह टूटे नहीं ।

- दरवाजे के रंग और बनावट के अनुसार ही नेम प्लेट लगवाएं । 

- आजकल बाजार में स्टील, वुड, ब्रॉस, सिरेमिक और ग्रेनाइट आदि के रूप में ढेरों वैरायटीज उपलब्ध हैं । आप किसी भी तरह की नेम प्लेट का चुनाव कर सकते हैं ।

- नेम-प्लेट पर आपका नाम ऐसे लिखा होना चाहिए जिसे आसानी से पढ़ा जा सके।

- नेम-प्लेट्स को शैल्स, घंटियों व बारीक कंकड़ या बीड्स से सजाया जाता है । डैकोरेटिव नेम प्लेट्स घर के दरवाजे की सुंदरता में चार चांद लगा देती हैं । 

- डोर नेम-प्लेट की कीमत उसके साइज, अक्षरों की संख्या और मैटीरियल पर निर्भर करती है । अत: अपने बजट के अनुसार ही इसका चुनाव करें । 

-आजकल बैंबू, कोकोनॅट शैल, घंटियों और ब्रॉस एक्सैसरीज से सजी स्टाइलिश और यूनीक नेम-प्लेट्स लगाने का फैशन है जिन पर कैलीग्राफी स्टाइल में नाम लिखा जाता है ।

नेम-प्लेट पर नाम लिखवाने के तरीके :

- कुछ विवाहित दम्पति अपना दोनों का नाम नेम-प्लेट पर लिखवाना पसंद करते हैं जैसे-राम एंड जानकी। 

- कुछ लोग सिर्फ अपना सरनेम लिखवाना ही पसंद करते हैं। 

- कुछ लोग घर के बड़े पुरुष सदस्य का नाम लिखवाते हैं। 

- कुछ की नेम-प्लेट पर तो नाम के साथ ब्रैकेट में उनकी शिक्षा और घर का पूरा पता लिखा होता है ।

—सरिता शर्मा

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!