सऊदी अरब की रॉयल फैमली के 150 सदस्यों को हुआ कोरोना वायरस, प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भी आइसोलेशन में

Edited By Yaspal,Updated: 09 Apr, 2020 05:37 PM

150 members of saudi arabia s royal family get corona virus

कोरोना वायरस के कहर से सऊदी अरब भी अछूता नहीं रहा है। सऊदी के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान आइशोलेशन में चले गए हैं। यहीं नहीं, शाही परिवार के 150 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना वायरस के कारण सऊदी प्रिंस फैसल बिन अल सऊद को आईसीयू में भर्ती...

इंटरनेशनल डेस्कः कोरोना वायरस के कहर से सऊदी अरब भी अछूता नहीं रहा है। सऊदी के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान आइशोलेशन में चले गए हैं। यहीं नहीं, शाही परिवार के 150 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना वायरस के कारण सऊदी प्रिंस फैसल बिन अल सऊद को आईसीयू में भर्ती तक कराना पड़ा है। सऊदी अरब में अबतक 2,932 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 41 लोगों की मौत हुई है।
PunjabKesari
सऊदी अरब के विशेषज्ञों और अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों द्वारा किए गए एक अध्ययन में अनुमान जाहिर किया गया है कि सऊदी अरब में कोविड-19 मामलों की संख्या में भारी वृद्धि होगी। सऊदी प्रेस एजेंसी की रिपोर्ट से यह बात सामने आई है। सऊदी के स्वास्थ्य मंत्री तौफीक अल-रबिया ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि अध्ययनों में सामने आया है कि अगले कुछ हफ्तों में राज्य में कोविड-19 संक्रमण की संख्या 10,000 से 200,000 तक होगी।
PunjabKesari
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया, सरकारी आंकड़ों से पता चला है कि मंगलवार को कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 2,795 तक पहुंच गई। जिसमें 615 ठीक हुए लोग और 41 मौतें शामिल हैं। मंत्री ने चेतावनी दी है, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस वायरस को फैलने से रोकने के निर्देशों और उपायों के लिए हमारी सख्ती और पूर्ण प्रतिबद्धता संक्रमणों की संख्या को न्यूनतम तक कम कर देगी। लेकिन प्रतिबद्धता की कमी से संक्रमणों की संख्या में भारी वृद्धि होगी।"
PunjabKesari
सऊदी सरकार ने इस वायरस से निपटने के लिए वित्तीय सहायता के रूप में 15 अरब सऊदी रियाल (लगभग 3.99 अरब डॉलर) दिए हैं। इस पैसे का उपयोग दवाओं को सुरक्षित करने, अतिरिक्त बेड का इंतजाम करने, चिकित्सा उपकरण और स्वास्थ्य आपूर्ति, जैसे वेंटिलेटर और परीक्षण उपकरण जुटाने में होगा। साथ ही साथ घरेलू और विदेश से आवश्यक चिकित्सा और तकनीकी स्टाफ जुटाना है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!