पोम्पिओ से बातचीत के बाद उत्तर कोरिया ने अमरीकी मांगों को बताया ‘लालचपूर्ण’

Edited By Pardeep,Updated: 07 Jul, 2018 09:53 PM

after talks with pompeo north korea told american demands greedy

अमरीका के साथ शनिवार को हुई महत्वपूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण वार्ता के दौरान की गयी मांगों को उत्तर कोरिया ने ‘लालचपूर्ण’ बताते हुए इसकी निंदा की, जबकि अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने इससे पहले बातचीत को सकारात्मक बताया था। उत्तर कोरिया के विदेश...

प्योंगयांग: अमरीका के साथ शनिवार को हुई महत्वपूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण वार्ता के दौरान की गयी मांगों को उत्तर कोरिया ने ‘लालचपूर्ण’ बताते हुए इसकी निंदा की, जबकि अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने इससे पहले बातचीत को सकारात्मक बताया था।

उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने कहा कि पिछले महीने सिंगापुर में उनके नेता किम जोंग उन और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुए समझौते की भावना को आज की बैठक में अमरीका के अत्यंत खेदजनक रवैये ने तोड़ दिया। दक्षिण कोरिया की योन्हाप समाचार एजेंसी के अनुसार उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘शुक्रवार और शनिवार को हुई उच्चस्तरीय बातचीत में अमरीकी रवैया और रुख बहुत ही खेदजनक था।’’ उसने अमरीका पर निरस्त्रीकरण के लिए एकपक्षीय और लालचपूर्ण मांग रखने का आरोप लगाया। 

इससे कुछ घंटे पहले ही पोम्पिओ ने बैठक को सफल बताया था लेकिन इस संबंध में कोई विवरण नहीं दिया था कि उत्तर कोरिया अमरीकी सुरक्षा गारंटियों के बदले में परमाणु निरस्त्रीकरण की प्रतिबद्धता का सम्मान कैसे करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘ये जटिल मुद्दे हैं, लेकिन हमने लगभग सभी केंद्रीय मुद्दों पर प्रगति की। कुछ जगह पर काफी प्रगति हुई, वहीं कुछ अन्य जगहों पर अभी बहुत काम होना है।’’ पोम्पिओ उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के करीबी किम योंग चोल से प्योंगयांग राजनयिक परिसर में आठ घंटे की बातचीत करके निकलने के बाद बात कर रहे थे। पोम्पिओ शनिवार दोपहर प्योंगयांग से जापान के लिए रवाना हुए।      

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!