Edited By ,Updated: 15 Jan, 2015 11:48 AM

महिलाओं के साथ जबरन यौन शोषण और बलात्कार के मामले हमे आए दिन सुनने को मिलते रहते हैं लेकिन क्या कोई इस हैवानियत तक पहुंच सकता है कि
लंदन: महिलाओं के साथ जबरन यौन शोषण और बलात्कार के मामले हमे आए दिन सुनने को मिलते रहते हैं लेकिन क्या कोई इस हैवानियत तक पहुंच सकता है कि उसे कुत्ते के साथ सेक्स करने के लिए मजबूर कर दे। 35 साल की सामंथा मिलर ने अपने अतित की कहानी दूसरी महिलाओं को सुनाना चाहती है ताकि वह किसी गलत रिश्ते में फंस न जाए।
सामंथा के पूर्व प्रेमी ने न केवल उसके साथ रेप का लाइव वीडियो इंटरनैट में डाला बल्कि उसे यह भी धमकी दी कि अगर उसने उसके रॉटविलर कुत्ते के साथ सेक्स नहीं किया तो वह उसकी हत्या कर देगा।
सामंथा ने बताया कि उनके इस रिश्ते के कारण उन्हें ब्रेन डेड बच्चा पैदा हुआ था क्योंकि उनके पूर्व ब्वायफ्रैंड ने उनके पेट में उस समय घूंसे मारे थे जब वह गर्भवती थीं। 35 वर्षीय सामंथा ने अपनी पहचान उजागर करने के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए उस बुरे अनुभव को सार्वजनिक किया जो कि उनके हिंसक पूर्व प्रेमी के हाथों मिला था।
उनका मानना है कि ऐसी स्थिति में महिलाओं को पुलिस के पास जाना चाहिए। 2 वर्ष पहले तीससाइड क्रॉउन कोर्ट ने 5 बच्चों के पिता सीन जॉंनस्टन को 27 आरोपों का दोषी पाया और उसे साढ़े 17 साल कैद की सजा सुनाई।