शिनजियांग मानवाधिकार हनन मामलाः जर्मन की दिग्गज कंपनी BASF चीन से करेगी विनिवेश

Edited By Tanuja,Updated: 11 Feb, 2024 02:16 PM

basf to divest from two china joint ventures

जर्मन की रासायनिक दिग्गज  कंपनी (BASF) चीन के  झिंजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र में मानवाधिकारों के हननमें शामिल दो संयुक्त उद्यमों से...

इंटरनेशनल डेस्कः जर्मन की रासायनिक दिग्गज  कंपनी (BASF) चीन के  झिंजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र में मानवाधिकारों के हननमें शामिल दो संयुक्त उद्यमों से विनिवेश करेगी। प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार BASF  चीन की  जिन दो संयुक्त उद्यमों से विनिवेश करने जा रही है उन पर मानवाधिकारों हनन के  गंभीर आरोप हैं  । नतीजतन, BASF अपने शेयरों को बेचने के लिए चल रही प्रक्रिया में तेजी लाएगा  ”शुक्रवार दोपहर को कंपनी की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा गया कि उसने अपने "आंतरिक और बाहरी ऑडिट सहित नियमित परिश्रम उपाय" किए थे, जिसमें "दो संयुक्त उद्यमों में मानवाधिकारों के उल्लंघन का कोई सबूत" सामने नहीं आया था।

 

बहरहाल, इसने यह निर्णय सुदूर-पश्चिमी चीनी क्षेत्र में अपनी गतिविधियों की गहन राजनीतिक जांच के तहत लिया है। कंपनी ने कहा, विनिवेश "बातचीत और संबंधित अधिकारियों की आवश्यक मंजूरी के अधीन है" और कंपनी देश में अपनी व्यावसायिक गतिविधियों और नियोजित निवेश के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है"। जर्मन मीडिया आउटलेट्स जेडडीएफ और डेर स्पीगेल में पिछले सप्ताह प्रकाशित एक संयुक्त जांच के बाद  BASF को शिनजियांग से बाहर निकलने के लिए दबाव अभियान का सामना करना पड़ा था। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा चीनी सरकार पर शिनजियांग में "मानवता के खिलाफ अपराध" करने का आरोप लगाया गया है जबकि चीन इन आरोपों से बार-बार इनकार करता रहा  है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!