राजनयिक विवाद के कारण संकट में कनाडाई हज यात्री, छात्र भी मुसीबत मेंं

Edited By Isha,Updated: 17 Aug, 2018 10:58 AM

canadian haj pilgrims in crisis due to diplomatic dispute

कनाडा और सऊदी अरब के बीच जारी राजनयिक विवाद के कारण हज यात्रा करने जाने वाले कनाडाई मुस्लिमों तथा सऊदी अरब में रह रहे कनाडाई छात्रों को मुसीबतों सामना करना पड़ रहा है।

टोरंटो/ओटावाः कनाडा और सऊदी अरब के बीच जारी राजनयिक विवाद के कारण हज यात्रा करने जाने वाले कनाडाई मुस्लिमों तथा सऊदी अरब में रह रहे कनाडाई छात्रों को मुसीबतों सामना करना पड़ रहा है। इस विवाद के कारण सऊदी अरब में रहने वाले कनाडाई छात्र अपने सामानों को बेचने पर मजबूर है क्योंकि सऊदी सरकार ने उन्हें एक महीने में वापस अपने देश लौटने का आदेश दिया है।
PunjabKesari
मस्जिद के इमाम अब्दुल्ला युसरी ने कहा, इनमें से कुछ छात्र एक सप्ताह पहले ही आये थे और वे लोग जाने के लिए तैयार है, जबकि कुछ सऊदी अरब में गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए आये थे और अब वे लोग अपना सामान बेचने आ रहे हैं। कनाडा के बहुत से मुस्लिमों ने सऊदी अरब के सरकारी विमानों में 19 से 24 अगस्त सऊदी अरब के मक्का में हज यात्रा करने के लिए टिकट बुक करा रखा है। हज यात्रियों की 13 अगस्त की यात्रा प्रभावित नहीं हुई थी।  जावद चौधरी, जिनकी मां हज यात्रा पर सऊदी अरब गई हैं, ने कहा, हम लोग एक परिवार के तौर पर परेशान है क्योंकि हम नहीं चाहते हैं कि हवाई अड्डे पर उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़े।
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब ने पिछले दिनों कनाडा के साथ सभी नए व्यापार और निवेश पर भी रोक लगा दी थी और रियाद में स्थित कनाडा के राजदूत को वापस भेज दिया था। इसके साथ ही सऊदी अरब ने सरकारी सहायता प्राप्त शैक्षणिक तथा चिकित्सकीय कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दी है। सऊदी अरब ने यह कदम कनाडा की उस अपील के बाद उठाया है जिसमें रियाद में गिरफ्तार किए गए नागरिक अधिकार कार्यकर्ता की रिहाई की मांग की गई थी। सऊदी अरब ने कनाडा की इस मांग को उसके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप बताया है। PunjabKesari
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!