चीन का बोइंग को झटका, 737 मैक्स का एयरवर्थनेस सर्टिफिकेट किया निलंबित

Edited By Tanuja,Updated: 28 Mar, 2019 01:23 PM

china suspends airworthiness certificate for boeing 737 max jet

हाल ही में हुए इंथोपिया विमान हादसे के बाद सबसे पहले बोइंग 737 मैक्स जेट का परिचालन रोकने वाले देश चीन ने अब एक और बड़ा कदम उठाया है। चीन ने बोइंग 737 मैक्स के उस तथातथित एयरवर्थनेस ...

बीजिंग: हाल ही में हुए इंथोपिया विमान हादसे के बाद सबसे पहले बोइंग 737 मैक्स जेट का परिचालन रोकने वाले देश चीन ने अब एक और बड़ा कदम उठाया है। चीन ने बोइंग 737 मैक्स के उस तथातथित एयरवर्थनेस सर्टिफिकेट को निलंबित कर दिया जिसमें कहा गया है कि इसकी उड़ान से पहले प्रस्तावित संशोधन की समीक्षा करने की जाएगी कि क्या विमान उड़ान भरने के लिए सुरक्षित है। चीन के इस कदम से जेट मैक्स के चीन में आगे भी प्रतिबंधित रहने की संभावना बढ़ गई है।

PunjabKesari

इसलिए लिया चीन ने ये फैसला

चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन के अनुसार यह निर्णय 10 मार्च को एक इथियोपियाई एयरलाइंस के विमान के नुकसान की जांच पर केंद्रित मॉडल और एक विरोधी स्टाल प्रणाली के बारे में अनिश्चितता के मद्देनजर लिया गया है। उड्डयन प्रशासन ने कहा कि इसकी समीक्षा की जाएगी क्या वास्तव में बोइंग ने बदलावों को विस्तृत कर दिया है। चीन का यह फैसला एयरबस एसई को 35 बिलियन अमेरिकी डॉलर (एस $ 47.30 बिलियन) के ऑर्डर से एक दिन बाद आया है जिसे बोइंग के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

PunjabKesari

बोइंग ने किया वादा

बता दें कि दिग्गज विमानन कंपनी बोइंग ने वादा किया है कि हालिया कुछ महीनों में हुई जानलेवा विमान दुर्घटनाओं जैसे हादसों को रोकने के लिये हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। कंपनी ने यह बात अपने 737 मैक्स विमान के उड़ान सॉफ्टवेयर को दुरुस्त करने के बाद कही।गौरतलब है कि हाल ही में बोइंग के दो विमान इंडोनेशिया और इथियोपिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे, जिनमें करीब 350 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद कई देशों ने बोइंग के 737 मैक्स विमानों की उड़ानों पर रोक लगा दी थी।

PunjabKesari
 

FAA का खामियां दूर करने की योजना पर काम शुरू

 
बोइंग की उत्पाद रणनीति के उपाध्यक्ष माइक सिनेट ने वाशिंगटन में कंपनी की एक फैक्टरी में बुधवार को पत्रकारों से कहा कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं कि ऐसे हादसे दोबारा न हों।’’ इस बीच परिवहन विभाग के एक अधिकारी डेन एलवेल ने बुधवार को कहा कि बोइंग के नए 737 मैक्स के विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने हवाई जहाज की खामियों की गहन जांच करने और उन्हें दूर करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!