यहां गाय कर रहीं टॉयलेट का इस्तेमाल (देखें तस्वीरें)

Edited By Tanuja,Updated: 03 Apr, 2019 02:15 PM

cow toilets  in netherlands aim to cut e moo ssions

भारत के कई गांवों में लोगों के लिए टॉयलेट की व्यवस्था न होना एक बड़ी समस्या है वहीं दुनिया में ऐक देश ऐेसा भी है जहां गायों के लिए टॉयलेट बनाए जा रहे हैं। सुनने में भले ही ये अजीब लगे, लेकिन नीदरलैंड में गायों के लिए टॉयलेट बनाए जा रहे ताकि देश में...

लंदनः भारत के कई गांवों में लोगों के लिए टॉयलेट की व्यवस्था न होना एक बड़ी समस्या है वहीं दुनिया में ऐक देश ऐेसा भी है जहां गायों के लिए टॉयलेट बनाए जा रहे हैं। सुनने में भले ही ये अजीब लगे, लेकिन नीदरलैंड में गायों के लिए टॉयलेट बनाए जा रहे ताकि देश में अमोनिया से होने प्रदूषण को कम किया जा सके।
PunjabKesari
एक डच वैज्ञानिक हेंक हेन्सकैंप ने गायों के लिए नई यूरिनल डिवाइस बनाई है। बता दें कि खेती के क्षेत्र में विश्व में नीदरलैंड का दूसरा स्थान है। हेंक के फार्म में इस यूरिनल डिवाइस की मदद से रोजाना 15 से 20 लीटर गोमूत्र एकत्रित किया जाता है। उन्होंने एक परीक्षण में पाया था कि गाय के यूरिन से निकलने वाला अमोनिया पर्यावरण को प्रदूषित करता है। हेंक की बनाई डिवाइस खुले मैदान में यूरिन करने के बाद उत्पन्न अमोनिया की मात्रा को आधे से ज्यादा कम कर देती है।
PunjabKesari
हेंक का कहना है कि यदि पर्याप्त साधन हों तो हम इस समस्या से निपट सकते हैं। हेंक ने कहा कि गाय को यह आदत सिखानी होती है कि वे यूरिन टॉयलेट बॉक्स में ही करें। यदि आप सिखाएं तो गाय टॉयलेट जाना भी सीख जाती हैं। गायों को टॉयलेट की आदत लगाना ठीक अडरली (दूध दुहने वाली डिवाइस) की तरह ही होता है।
PunjabKesari
फिलहाल, इन टॉयलेट्स का परीक्षण पूर्वी डच शहर डोटिनिचेम के पास एक फार्म में किया जा रहा है। यहां 58 में से 7 गाय पहले ही टॉयलेट्स का इस्तेमाल करना सीख गईं। टॉयलेट बॉक्स गायों के पीछे पूंछ के पास रखा जाता है। हेंक की कंपनी का लक्ष्य है कि यह टॉयलेट्स बॉक्स 2020 तक बाजार में आ जाएं और देशभर में इसका इस्तेमाल किया जाने लगे। हेंस की कंपनी खेती से जुड़े दूसरे उपकरण भी बनाती है, जिनकी बाजार में काफी मांग भी है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!