37000 फुट ऊंचाई पर उड़ रहे विमान में गहरी नींद सो गए दोनो पायलट, जोखिम में फसी यात्रियों की जान

Edited By Tanuja,Updated: 20 Aug, 2022 11:06 AM

ethiopian airlines pilots fall asleep on flight miss landing

हजारों फुट ऊंचाई पर उड़ रहे एक विमान में 2  पायलटों की गलती कारण उसमें सवार यात्रियों की जान जोखिम में फंस गई। अफ्रीकी देश...

इंटरनेशनल डेस्क: हजारों फुट ऊंचाई पर उड़ रहे एक विमान में 2  पायलटों की गलती कारण उसमें सवार यात्रियों की जान जोखिम में फंस गई। अफ्रीकी देश इथियोपिया में  सूडान के खार्तूम से इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा जा रही फ्लाइट के दोनों पायलट लैंडिंग से पहले गहरी नींद में सो गए। इस कारण बोइंग 737 विमान की अदीस अबाबा एयरपोर्ट पर लैंडिंग छूट गई।  घटना के समय विमान 37000 फुट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। जब विमान ने लैंडिंग के लिए न तो स्पीड धीमी की और ना हीं ऊंचाई कम की तो एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने पायलटों को कई बार मैसेज भी भेजा, लेकिन नींद में होने के कारण उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

PunjabKesari


एविएशन एनॉलिस्ट एलेक्स मैकेरास ने भी ट्विटर पर इस घटना के बारे में पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि यह घटना गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने इसके लिए पायलट की थकान को भी जिम्मेदार ठहराया। एविएशन हेराल्ड के अनुसार  घटना सोमवार को हुई। इस विमान ने सूडान के खार्तूम से इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा के लिए उड़ान भरी थी।

 

जब फ्लाइट ET343 अदीस अबाबा एयरपोर्ट के पास पहुंची, लेकिन उतरना शुरू नहीं किया। तब एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने अलर्ट जारी किया। ATC ने कई बार पायलटों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। ऐसे में विमान ने जैसे ही एयरपोर्ट के रनवे को क्रास किया उनका ऑटोपायलट डिस्कनेक्ट हो गया। इससे केबिन में एक अलार्म बज उठा, जिसने पायलटों को जगा दिया। इसके बाद विमान की आनन फानन में लैंडिग कराई गई।

 

जागने के बाद भी पायलटों को विमान को लैंड करवाने में 25 मिनट का समय लग गया। इस दौरान विमान ने एयरपोर्ट के कई चक्कर काटे। गनीमत रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ और विमान सुरक्षित उतर गया। इसके बाद विमान को अगली उड़ान भरने से रोक दिया गया। करीब 2.5 घंटे की विस्तृत जांच के बाद ही विमान को अगली उड़ान भरने की मंजूरी दी गई। एविएशन सर्विलांस सिस्टम ADS-B के डेटा ने पुष्टि की कि यह घटना हुई और विमान ने रनवे के ऊपर से उड़ान भरी।

 

इस विमान के फ्लाइट पाथ की एक तस्वीर भी पोस्ट की गई है, जिसमें अदीस अबाबा हवाई अड्डे के पास विमान को लूप काटते गुए दिखाया गया है। इसी तरह की एक घटना मई में भी सामने आई थी जब दो पायलट न्यूयॉर्क से रोम की उड़ान के दौरान सो गए थे। उस समय उनका विमान जमीन से 38,000 फीृुट ऊपर चला गया था। विमानन नियामक की जांच में पुष्टि हुई थी कि उस घटना के समय आईटीए एयरवेज के दोनों पायलट सो रहे थे।

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!