फेसबुक के CEO मार्क जकरबर्ग बने पिता, बेटी के लिए डोनेट करेंगे कंपनी के 99% शेयर

Edited By ,Updated: 02 Dec, 2015 12:46 PM

facebook ceo mark zuckerberg become a father of baby daughter

फेसबुक के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी मार्क जुकरबर्ग पिता बन गए है, उनकी पत्नी प्रिसिला चान ने बेटी को जन्म दिया हैं।

वाशिंगटन: फेसबुक के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी मार्क जुकरबर्ग पिता बन गए है, उनकी पत्नी प्रिसिला चान ने बेटी को जन्म दिया हैं। जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा ‘‘ प्रिसिला और मुझे अपनी बेटी मैक्स का इस दुनिया में स्वागत करने में खुशी हो रही है।’’

कंपनी के शेयर डोनेट करेंगे मार्क जुकरबर्ग

बेटी ‘मैक्सिमा’ के जन्म के मौके पर अपने जीवनकाल में कंपनी की प्रतिशत हिस्सेदारी परोपकार के लिए दान करने का फैसला किया है ताकि दुनिया में खुशियां बांटी जा सकें और स्वस्थ बनाया जा सके। जुकरबर्ग ने फेसबुक पेज पर ‘मैक्सिमा’ को लिखे पत्र में जुकरबर्ग ने कहा ‘‘हम अपनी तरफ से एक छोटी-सी कोशिश करना चाहते हैं ताकि ये दुनिया सारे बच्चों के लिए हो। हम अपने जीवन काल में फेसबुक की अपनी प्रतिशत हिस्सेदारीहम अपने जीवन काल में फेसबुक की अपनी 99 प्रतिशत हिस्सेदारी .. जो फिलहाल करीब 45 अरब डालर है - का भुगतान इस दुनिया को अगली पीढ़ी के लिए बेहतर बनाने के लिए कर सकेंगे।’’

उन्होंने कहा ‘‘प्रिसिला और मुझे अपनी बेटी ‘मैक्स’ का इस दुनिया में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है...उसके जन्म पर हमने उसे दुनिया के बारे में एक पत्र लिखा है जिसमें वह बड़ी होगी।’’ जुकरबर्ग ने कहा ‘‘ये एेसी दुनिया है जिसमें हमारी पीढ़ी रोगों की रोक-थाम, शिक्षा को व्यक्ति-अनुकूल बनाकर, मजबूत समुदाय बनाकर, गरीबी कम कर, समान अधिकार मुहैया कराकर और विभिन्न देशों में समझ बढ़ाकर मानवीय क्षमता और समानता की भावना बढ़ा सकती है।’’

उन्होंने कहा ‘‘हमें उम्मीद है कि तुम्हारी पीढ़ी दो विचारों- मानवीय संभावना और समानता को प्रोत्साहन- पर ध्यान केंद्रित करेगी। मानवीय क्षमता बढ़ाना सीमाओं का विस्तार करने जैसा है कि मानव जीवन कितना अहम हो सकता है।’’ जुकरबर्ग ने कहा कि वह और प्रिसिला इन चुनौतियों के समाधान करने में अपना जीवन बिताने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा ‘‘मैं आने वाले कई, कई सालों तक फेसबुक का मुख्यकारी बना रहूंगा लेकिन ये मुद्दे इतने महत्वपूर्ण हैं कि तब तक इसका इंतजार नहीं किया जा सकता कि तुम बड़ी हो और इस पर काम करो। युवा उम्र से शुरू करने से हमें उम्मीद है हमारे जीवनकाल में फायदा बढ़ता हुआ देख पाएंगे।’’ इस पत्र में उन्होंने विश्व भर में अगली पीढ़ी की मानवीय क्षमता और समानता बढ़ाने के लिए दुनिया भर के लोगों से जुडऩे के लिए चान जुकरबर्ग पहल की घोषणा शुरू की।

जुकरबर्ग ने कहा ‘‘हम जानते हैं कि इन मुद्दों से जुड़े संसाधनों और प्रतिभाओं के मुकाबले यह छोटा सा योगदान है। लेकिन उन लोगों के साथ-साथ हम जो कर सकते हैं वो करना चाहते हैं।’’ उन्होंने एक पत्र में कहा ‘‘हम आने वाले दिनों में और ब्योरा साझा करेंगे जब हम नए परिवार के बीच तालमेल बिठा लेंगे और मातृत्व तथा पितृत्व अवकाश से लौट आएंगे।’’

उन्होंने कहा ‘‘हमें पता है आपके दिमाग में कई सवाल होंगे कि हम एेसा क्या और कैसे कर रहे हैं। माता-पिता बनने पर हम अपने जीवन के अगले दौर में प्रवेश करते हैं।’’ जुकरबर्ग ने कहा ‘‘हम ये काम सिर्फ इसलिए कर सकते हैं क्योंकि हमारे पीछे मजबूत वैश्विक समुदाय खड़ा है। फेसबुक बनाने से दुनिया को अगली पीढ़ी के लिए बेहतर बनाने का संसाधन पैदा हुआ है। फेसबुक समुदाय का हर सदस्य इसमें भूमिका अदा कर रहा है।’’

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!