बेल्जियम तक पहुंची फ्रांस हिंसा की आग, ब्रसेल्स में 100 लोग गिरफ्तार, UK ने जारी की एडवाइजरी

Edited By Tanuja,Updated: 01 Jul, 2023 04:53 PM

france protests 100 arrested in belgium after teen killed by police in paris

फ्रांस में अल्जीरियाई मूल के 17 वर्षीय किशोर की पुलिस की गोली से हुई मौत के बाद भड़की हिंसा की आग पड़ोसी देश बेल्जियम तक भड़क...

इंटरनेशनल डेस्कः फ्रांस में अल्जीरियाई मूल के 17 वर्षीय किशोर की पुलिस की गोली से हुई मौत के बाद भड़की हिंसा की आग पड़ोसी देश बेल्जियम तक भड़क उठी है। हिंसा भड़काने के आरोप में यहां बड़ी तादाद में लोगों को गिरफ़्तार किया है। फ्रेंच मीडिया  के अमुसार  हिंसा के आरोप में ब्रसेल्स में 100 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। उधर ब्रिटेन ने भी एडवाइजरी जारी करते हुए अपने नागरिकों से फ्रांस की यात्रा न करने को कहा है।

 

फ्रांस के गृह मंत्री जेराल्ड दारमेनिन ने कहा कि देश में चौथी रात हिंसा में थोड़ी कमी देखी गई और 471 लोगों को गिरफ़्तार किया। जबकि तीसरी रात की हिंसा के दौरान 917 लोगों को गिरफ़्तार किया गया था।  हालांकि नानतेरे में कई वाहन जलते दिखे. वीडियो फुटेज में दमकलकर्मी बसों और कारों में लगी आग बुझाते दिख रहे हैं । फ्रांस की राजधानी पेरिस के नानतेरे में ही मंगलवार को 17 वर्षीय नाहेल को पुलिस ने गोली मार दी थी। इसके बाद नानतेरे समेत लगभग पूरे देश में हिंसा भड़क उठी थी। दारमेनिन ने बताया है कि हिंसा भड़काने के आरोप में 13 साल के बच्चों को भी गिरफ्तार किया गया है।

 

इस बीच, फ्रांस के फुटबॉल स्टार किलियान बप्पे ने शांति की अपील करते हुए कहा है कि हिंसा से कोई समाधान नहीं निकल सकता। उन्होंने लोगों से मृतक का शोक मनाने, आपस में बातचीत कर मसला सुलझाने और हिंसा में नष्ट हुई चीजों को दोबारा खड़ा करने की अपील की है।  नानतरे के मेयर जेरी ने कहा, ''शहर के माहौल में गम और गुस्सा है। आज का दिन इंसाफ की मांग का दिन है।" "वामपंथी और फ्रांस की कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व सदस्य जेरी ने कहा, "हम बेहद कठिन क्षणों को जी रहे हैं। हमें नाहेल की मां के साथ हमदर्री है और हमें उनके इर्द-गिर्द ही रहना होगा।'' 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!