पांच भारतीय अमरीकियों ने रचा इतिहास, कांग्रेस सदस्यों के रूप में ली शपथ

Edited By ,Updated: 04 Jan, 2017 11:38 AM

historic5 indian americans take oath as members of us congress

अमरीकी जनसंख्या में महज एक प्रतिशत की हिस्सेदारी रखने वाले अल्पसंख्यक सजातीय समुदाय के लिए एक इतिहास रचते हुए 5 भारतीय अमरीकियों ...

वाशिंगटन:अमरीकी जनसंख्या में महज एक प्रतिशत की हिस्सेदारी रखने वाले अल्पसंख्यक सजातीय समुदाय के लिए एक इतिहास रचते हुए 5 भारतीय अमरीकियों ने कांग्रेस के सदस्यों के रूप में शपथ ली है।

कमला हैरिस(52)ने कल कैलिफोर्निया की सीनेटर के रूप में शपथ ली।उन्हें निवर्तमान उपराष्ट्रपति जो बाइडेन ने शपथ दिलाई।कमला की मां भारत से और पिता जमैका से थे।वह एेसी पहली भारतीय अमरीकी हैं,जो सीनेट में अपनी सेवाएं देंगी।शपथ लेने से पहले कमला कैलिफोर्निया अटॉर्नी जनरल पद पर थीं।उन्होंने सीनेटर बारबरा बॉक्सर की जगह ली है।शपथ लेने के बाद कमला ने कहा,‘‘आज मैंने अमरीकी सीनेट की शपथ ली।मैं आपकी और कैलिफोर्निया के लोगों की सेवा करने के लिए अपने आपको आभारी और सम्मानित महसूस कर रही हूं।आइए काम पर लगें।’’अपने चुनाव के बाद उन्होंने स्पष्ट किया है कि उनकी शीर्ष प्राथमिकता रिपब्लिकन सदस्यों की कथित विभाजनकारी नीतियों से लड़ने की रहेगी।

कुछ ही घंटे बाद 4 भारतीय अमरीकियों ने हाउस चैंबर्स के सदस्यों के रूप में शपथ ली।इनमें कांग्रेस सदस्य एमी बेरा भी थे, जिन्हें लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए चुना गया है।उनके अलावा शपथ लेने वाले भारतीय अमरीकियों में सिलिकॉन वैली का प्रतिनिधित्व करने वाले युवा रो खन्ना(40)भी हैं।कांग्रेस सदस्य राजा कृष्णमूर्ति(42)ने इलिनोइस से चुनाव जीतने के बाद गीता पर हाथ रखकर शपथ ली।तुलसी गब्बार्ड के बाद वह एेसे दूसरे अमरीकी सांसद हैं,जिन्होंने गीता पर हाथ रखकर शपथ ली है।

अमरीकी कांग्रेस के लिए चुनी गईं पहली हिंदू तुलसी गब्बार्ड ने लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली।अपने लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग जगह बना चुकी प्रमिला जयपाल(51)शपथ ग्रहण करने से पहले ही अमरीकी प्रतिनिधि सभा में पहली भारतीय अमरीकी महिला बन चुकी हैं।इस अवसर पर खासतौर पर भारत से पहुंचीं उनकी 78 वर्षीय मां दीर्घा में बैठकर प्रक्रियाओं को देख रही थीं।प्रमिला ने कहा,‘‘आज का दिन मेरे बारे में नहीं, हमारे बारे में है। यह वाशिंगटन के सातवें कांग्रेशनल जिले के हजारों लाखों लोगों के आंदोलन के बारे में है,जो यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम सभी के लिए अवसर उपलब्ध कराना जारी रखें।’’उन्होंने कहा,‘‘ मैं संकल्प लेती हूं कि मैं कांग्रेस में,एक अश्वेत महिला, प्रवासी और वाशिंगटन निवासी के तौर पर अपने अनुभव का इस्तेमाल अन्याय के खिलाफ बोलने के लिए,लोगों की दैनिक समस्याओं के रचनात्मक समाधान पर जोर देने के लिए और हरसंभव बीच का रास्ता निकालने के लिए करूंगी।’’यहां से एक मील से भी कम की दूरी पर देशभर के भारतीय अमरीकी रात के समय इस एेतिहासिक अवसर का जश्न मनाने के लिए जुटे।जाने-माने निवेशक,उद्यमी और परमार्थ काम करने वाले एम आर रंगास्वामी ने कहा,‘‘यह एक एेतिहासिक क्षण है। आज हम सफलता से लेकर महत्व तक का जश्न मना रहे हैं।’’ राजनीतिक कार्यकर्ता नीरा टंडन ने कहा, ‘‘भारतीय अमरीकियों का चुनाव लड़ना और कांग्रेस में जीत हासिल करना वाकई एेतिहासिक है।’’ 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!