मसूद को लेकर चीन पर दबाव बना रहा भारत

Edited By ,Updated: 02 Dec, 2016 05:03 PM

india has urged china to change stand on masood azhar

आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने के लिए तकनीकी आधार पर लगाई गई रोक हटाने के लिए भारत चीन पर दबाव...

नई दिल्ली:आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने के लिए तकनीकी आधार पर लगाई गई रोक हटाने के लिए भारत चीन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है ताकि उसे आतंकवादी घोषित किया जा सके।


सीमापार के आतंकवाद के खतरे से चीन को करवाया गया अवगत
विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर ने गुरुवार को राज्यसभा को बताया कि भारत के इस अनुरोध को कई प्रमुख देशों ने समर्थन दिया है।उन्होंने बताया कि सरकार ने पाकिस्तान से होने वाले सीमा पार आतंकवाद के खतरे और उससे भारत सहित पूरे क्षेत्र पर होने वाले प्रभाव के बारे में लगातार चीन को अवगत कराया है।अकबर ने कहा- हमने यह बात जोरदार तरीके से रखी है कि पाकिस्तानी आतंकी गुट जैश ए मोहम्मद को आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने व अलकायदा से संबंध रखने के लिए वर्ष 2001 में ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रतिबंध समिति ने प्रतिबंधित कर दिया है।


इसके बावजूद जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को आतंकवादी घोषित करने में बार-बार तकनीकी रोक लगाई जाती रही है।विदेश राज्यमंत्री ने बताया कि हमने चीन से कहा है कि वह आतंकी गुट जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को आतंकवादी घोषित करने के लिए सूचीबद्ध करने के भारत के अनुरोध पर तकनीकी आधार पर लगाई गई रोक हटा ले ताकि उसे आतंकवादी घोषित किया जा सके।भारत के इस अनुरोध को कई प्रमुख देशों ने समर्थन दिया है। 

अकबर ने एक सवाल के जवाब में बताया कि चीन ने आतंकवाद पर चिंता जाहिर की है और आतंकवाद के मुद्दे पर हमारा सहयोग करने की इच्छा जाहिर की है।चीन ने कई अवसरों पर आतंकवाद के सभी प्रकारों पर अपना दृढ़ विरोध दोहराया है और इस बात पर सहमति जताई है कि आतंकवाद के लिए कोई तार्किक आधार नहीं हो सकता।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!